जय हिन्द न्यूज/जालंधर
यहां के खिंगरा गेट इलाके में साल 2017 के दौरान हुई सहगल ब्रदर्स पर कातिलाना हमले की घटना की कहानी आज सेशन कोर्ट में साबित नहीं हो पाई। कोर्ट ने आरोपी kapoors को आरोप साबित ना होने की सूरत में आज बरी कर दिया।
पुलिस ने EX MLA K.D भंडारी के करीबी क्षेत्र निवासी नवीश सहगल और उसके भाई हरीश सहगल की शिकायत पर थाना 3 में मामला दर्ज किया था। आरोप लगाया था कि पूर्व मंत्री अवतार हैनरी के बाहुबली मनु कपूर के साथियों ने उन पर कातिलाना हमला किया।
घायल सहगल ब्रदर्स ने पुलिस को बताया था कि 22.06.2017 की रात 8.30pm को activa नंबर PB08 CM 8320 रेल्वे रोड से लौटते समय दूध खरीदने के दौरान उन पर Kapoors ने अटैक किया था जिसमें उनको गंभीर चोट आई जिससे उनकी मौत हो सकती थी।
लंबी जांच के बाद थाना पुलिस ने कुछ लोगों को बेगुनाह क़रार देकर हेनरी के बाहुबली Manu kapoor और Shivam chauhan उर्फ ????के ख़िलाफ़ चालान पेश किया। अभियोजन पक्ष ने अर्जियां मंजूर करके बाद में Rakesh kapoor, Darshan kapoor Shivam Arora, Nanu kapoor और Dyal verma को भी आरोपी बना लिया था।
मामला कोर्ट के सामने आया तो दोनों तरफ से जोरदार ढंग से केस की पैरवी की गयी। पीड़ित पक्ष ने भी सरकारी वकील के साथ प्राइवेट वकील किया और अपनी पूरी बांह लगायी लेकिन अंत में निकला यह परिणाम, गवाह अपनी गवाही पर कायम न रहे, आरोप साबित ना हुए और कोर्ट ने आज सभी को बरी कर दिया।