जय हिंद न्यूज/जालंधर
जालंधर के डेवियट में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान शहर के विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों को द्रोणाचार्य बेस्ट टीचर अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से अन्य सहयोगियों के साथ डेविएट कॉलेज कबीर नगर जालंधर में आयोजित किया गया । कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल (को- एड ) छोटी बारादरी स्कूल की अध्यापिका शिफाली मल्होत्रा को भी द्रोणाचार्य बेस्ट टीचर अवार्ड कैटेगरी में सम्मिलित किया गया तथा उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। स्कूल मैनेजमेंट ने शिफाली को इस अवार्ड के लिए शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी इसी प्रकार से सच्ची निष्ठा एवं मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शिफाली मल्होत्रा ने अपनी इस उपलब्धि के लिए अपने परिवार के साथ साथ कैंब्रिज स्कूल (कोएड ) की प्रेसिडेंट श्रीमती पूजा भाटिया तथा स्कूल की लीडरशिप टीम का भी हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके दिशा निर्देश के अनुसार ही इस अवार्ड को प्राप्त कर सकी हूं। शिफाली मल्होत्रा शिक्षा के क्षेत्र में लगभग 20 साल से कार्य कर रही है। यहां यह बात वर्णनीय है कि शिफाली मल्होत्रा जालंधर के मशहूर वकील एडवोकेट रवीश मल्होत्रा की पत्नी है।