जय हिन्द न्यूज/जालंधर
जिला स्तर से उठकर उच्च अदालत में प्रैक्टिस करने वाले जालंधर के नामी वकील MANDEEP SINGH SACHDEV को PUNJAB & HARYANA HIGHCOURT ने सीनियर एडवोकेट के पद पर designated किया है।
माननीय पंजाब एंड हरियाणा HIGHCOURT की उच्च स्तरीय कमेटी ने आज 64 वकीलों को सीनियर एडवोकेट पद के लिए योग्य मानते हुए उनके नामों पर मोहर लगायी। सूची में नामी वकील sartej singh narula का भी नाम शुमार है।
जालंधर की वकालत के इतिहास में Advocate Mandeep Singh Sachdev दूसरा नाम है जिनसे पहले दिवंगत एडवोकेट हरभजन सिंह जी संधू को ऐसे सम्मानित के लिए योग्य मानकर बीते ज़माने में यह designation दिया गया था।
साल 1968 में जन्म और st. जोसफ से बेसिक स्टडी, khasla कॉलेज से उच्च शिक्षा तो GNDU से LLB करने वाले Advocate Sachdev school की 11th class से BA. LLB तक Gold Medalist रहे।
यूनिवर्सिटी Topper रहने के बाद कानूनी मैदान में उतरे और फिर दिवंगत पिता सरदार Gurdeep Singh ji Sachdev के सानिध्य में वकालत के पेशे में ऐसी स्पीड पकड़ी की कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हर दिन एक नया आयाम स्थापित किया।