पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को आर्थिक रूप से मजबूत करने समेत कई प्रकार के सुख दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले पंजाब के 5 बड़े पुलिस अफसरों की जल्द शामत आने जा रही है। पता चला है कि केंद्रीय जांच एजैंसियों को इन अफसरों के खिलाफ यदा-कदा कार्रवाई की हरी झंडी मिल गई है।
इसी कड़ी में आज पहले आईपीएस अधिकारी हरचरण सिंह भुल्लर डीआईजी रोपड़ रेंज को आज सीबीआई ने ट्रैप लगाकर कबाडि़ए से रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के मुताबिक अगला नंबर एसएस, केसी, एनएस तथा एक उच्चतम स्तरीय अधिकारी का है जिसका सांकेतिक नाम लिखते ही उसको स्पष्ट हो जाएगा जिससे जांच एजैंसी की कार्रवाई में सीधी रूकावट बन सकती है।
बहरहाल, ताजा हुई आईपीएस हरचरण सिंह भुल्लर की गिरफ्तारी ने पंजाब पुलिस खेमे समेत सत्तापक्ष में हलचल मचा दी है। हालांकि कार्रवाई को चर्तुवेदी की गिरफ्तारी की ताजा घटना के साथ जोडक़र भी देखा जा रहा है।
सूत्रों की माने तो चर्तुवेदी को गिरफ्तार करने के बाद पंजाब की रोपड़ पुलिस डिस्कोलजर स्टेटमैंट में कुछ नामी-गिरामी नेताओं के नाम लाकर उन पर शिकंजा कसने की तैयारी में थे कि सीबीआई एक्शन से उनका सारा खेल धरा का धरा रह गया।
अब चूंकि उनके स्थान पर किसी अन्य पपेट अफसर को लगाकर यह अधूरा काम किया जाना संभावित है, लेकिन केंद्रीय एजैंसियों ने पहले से ही उन पर स्कैनर-जैमर लगा रखे हैं। अब देखना शेष होगा कि भुल्लर की गिरफ्तारी के बाद पहले एसएस का नंबर लगता है या फिर एनएस का।
बहरहाल, तय माना जा रहा है कि जिस प्रकार से राजनीनिक शतरंज के पासे फैंके जा रहे हैं उसके मुताबिक आने वाले समय में काफी संख्या में पंजाब पुलिस के वो सारे अफसर जेल की चार दीवारी के पीछे जाने वाले हैं जिन्होंने कुछ राजनेताओं को आर्थिक लाभ दिलाए और उनकी सुख सुविधा के लिए हर गलत काम किया।