जय हिन्द न्यूज/जालंधर
पंजाब की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी राज्य में अनिवासी भारतीयों (एनआरआईज) के साथ होने वाले अपराधों से सख्ती से निपटने के दावे करती है लेकिन जालंधर की एनआरआई अर्बन थाना पुलिस इस दावे पर पंजाब सरकार की जमकर मिट्टी पलीद करवा रही है।
मामला दो अनिवासी भारतीयों के साथ जमीनों के फर्जी बैनामों और फर्जी कैश रसीदों की आड़ में किए बहुकरोड़ीय ठगी-जालसाजी स्कैम का है। दोनों केस दर्ज हुए दो महीने से ज्यादा का समय हो चुका है और दोनों मामलों में फरार मुख्य आरोपी विकास शर्मा उर्फ चीनू और उसके बेटे कार्तिक शर्मा को थाना पुलिस काबू नहीं कर पाई है। हालांकि दोनों की अग्रिम जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है जबकि अन्य आरोपियों ने बेल भी नहीं लगाई है।
सूरत-ए-हाल एनआरआई थाना पुलिस यह कि दोनों केसों में नामजद फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है। परिणाम, फरार आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और इतने बेखौफ कि किसी ने भी उच्च अदालत में गिरफ्तारी से बचने के लिए अग्रिम जमानत अर्जी नहीं लगाई है।
वहीं, ताजा जानकारी मिल रही है कि फरार मुख्य आरोपी विकास शर्मा उर्फ चीनू अब थाना नई बारादरी पुलिस जालंधर को भी वांटेड हो गया है। वो इसलिए कि भाजपा नेता गौरव लूथरा के साथ सरेआम की गुंडागर्दी के चलते दर्ज क्रिमिनल केस में ट्रायल कोर्ट ने पेशी से गैरहाजिर रहने पर आरोपी विकास शर्मा उर्फ चीनू के गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।
उधर, सूत्रों से पता चला है कि मुख्य आरोपी विकास शर्मा उर्फ चीनू को लेकर न केवल पंजाब बल्कि हिमाचल प्रदेश की खुफिया एजैंसियां भी जानकारी जुटाने में लगी है। सूत्रों का दावा है कि पंजाब की एजैंसियां यह पता लगा रही है कि आरोपी विकास के पास महज कुछ सालों के दौरान करोड़ों की संपति कहां से आई।
सूत्रों की मानें तो एजैंसीयां आशंकित होकर यह लिंक भी तस्दीक करने में लगी हैं कि कहीं बीते समय के दौरान आरोपी ने किसी सरकारी अफसर या राजनेता का पैसा घुमाकर सैटल तो नहीं किया। वहीं, सूत्र बताते हैं कि पंजाब की खबरें हिमाचल पहुंचने के बाद वहां का लिंक सामने आने पर हिमाचल की खुफिया एजैंसीयां भी आरोपी विकास के ब्यौरे जुटा रही है।
सुविज्ञ सूत्रों का दावा है कि हिमाचल की एक सरकारी एजैंसी ने आरोपी विकास द्वारा बीते समय के दौरान एक प्रापर्टी डील की पैमेंट तीन सोने की ईंटों के रूप में हासिल की थी। वहीं, डल्हौजी वाले होटल का विवाद भी आंकडों में शामिल किया जा चुका है तथा वहां के बिजनेसमैन तिलक राज कपूर से भी सारे दस्तावेज जुटा लिए हैं।
सबसे ज्यादा सनसनीखेज तथ्य सूत्रों के हवाले यह भी उभरकर आया है कि हिमाचल सरकार की एक विशेष एजैंसी ने फरार आरोपी विकास शर्मा उर्फ चीनू की ओर से बीते समय के दौरान दायर की सूचना अधिकार अर्जीयों को लेकर भी अध्ययन शुरू कर दिया है। सूत्र बताते हैं कि काफी अर्जीयां/शिकायतें उसने अपने साले तथा कुछ होटल के एक अपाहिज संतरी के नाम से भी दायर की थी जिसके दस्तावेजों व बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है।
बहरहाल, फरार आरोपी विकास शर्मा उर्फ चीनू एनआरआई पुलिस थाने की मेहरबानी और खराब कार्यशैली के चलते पंजाब सरकार के एनआरआईज को इंसाफ देने के दावों का मजाक बना रहा है। दोनों पीडि़त इंसाफ न मिलता देख देश छोडक़र जा चुके हैं और वहां से पंजाब सरकार को ई-मेल भेजकर इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं। देखना शेष होगा कि आने वाले समय में विकास का विकास होता या फिर विनाश।
फ्लैशबैक स्टोरी
GTB नगर जालंधर के मूल निवासी तथा वर्तमान में अमेरिकन सिटीजन इन्द्रजीत कौर पत्नी हरदीप सिंह गोल्डी का मुख्य आरोपी विकास शर्मा उर्फ चीनू के साथ 66 फुटी रोड स्थित प्रापर्टी को लेकर बयाना हुआ था। सौदा करने के बाद इन्द्रजीत कौर विदेश चली गई। स्वदेश लौटी तो कोर्ट का सम्मन मिला। पता चला कि दो करोड़ रुपए कैश अदायगी की रसीद बनाकर चीनू के बेटे कार्तिक ने कोर्ट से स्टे ले लिया। पुलिस को शिकायत दी तो पुलिस विकास तथा बेटे कार्तिक के खिलाफ ठगी-जालसाजी की संगीन धाराओं के तहत 30.06.2025 को पहला मामला दर्ज किया। वहीं अन्य मामले में मुख्य आरोपी विकास शर्मा उर्फ चीनू ने मोता सिंह नगर जालंधर तथा यू.के के वर्तमान निवासी परमजीत सिंह तक्खड़ के साथ पुलिस लाइंस स्थित 35 मरले जमीन का सौदा 23.50 लाख रुपए प्रति मरला के हिसाब से किया और विदेश चले गए। स्वदेश लौटे तो पता चला कि विकास ने कोर्ट केस करके डिक्री हासिल कर ली और फर्जी कैश रसीदों की अदायगी दिखाकर रजिस्ट्री करवाने जा रहा है, तो उन्होंने भी शिकायत की। अत: 201, चहार बाग जालंधर निवासी विकास शर्मा उर्फ चीनू पुत्र तिलक राज, इसके दोनों पुत्रों कार्तिक शर्मा तथा वंश शर्मा, 135 कोट मोहल्ला, बस्ती शेख जालंधर निवासी साले शैलेन्द्र स्याल पुत्र मंगत राय स्याल तथा 41 संत चन्नन सिंह कालोनी, जिला श्री अमृतसर साहिब निवासी तरविंदर सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 467, 468, 471, 448, 511 तथा 120-बी के तहत केस में नामजद किया है। हालांकि एक 19/1 न्यू देयोल नगर जालंधर निवासी महिला सुहानी खुराना पत्नी स्व. दीपक खुराना के खिलाफ शिकायत पर एक्शन लंबित रखा गया है।