पंजाब में मौजूदा आप विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया है, बीते दिन बाढ़ की स्थिति को लेकर हरमीत सिंह पठान माजरा ने पंजाब सरकार के अधिकारी के खिलाफ लाईव होकर कहा था जिसके बाद पटियाला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, पठानमाजरा सिनौर से विधायक हैं जिनके खिलाफ रेप केस दर्ज हुआ है। रेप केस उन्हीं के दूसरी पत्नी ने दर्ज करवाया है। सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार करके उनको पंजाब लाया जा रहा है।
पंजाब में आप विधायक को करनाल पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया था पर इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है जिसमें विधायक के साथियों ने पुलिस की गाड़ी पर हमला करके उन्हें भगाकर ले गए है। जिन्होंने पुलिस पार्टी पर गोलियाँ चलाई इस हमले में कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए है।
पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार हो गए हैं। मंगलवार सुबह हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उन्हें थाने ले जा रही थी, तभी पठानमाजरा और उनके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी और गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।पठानमाजरा और उनके साथी एक स्कॉर्पियो और एक फॉर्च्यूनर में फरार हो गए, जिनमें से पुलिस ने फॉर्च्यूनर को पकड़ लिया है, जबकि पुलिस टीम स्कॉर्पियो में फरार विधायक का पीछा कर रही है।