जय हिन्द न्यूज़/जालंधर
विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवा प्रदाता एवं रोबोटिक KING कहलवाने वाले ORTHONOVA HOSPITAL जालंधर के डॉ. हरप्रीत सिंह को आज BEST DOCTOR in "Robotic Knee Replacement Endoscopic Spine" के ख़िताब से नवाज़ा गया। लुधियाना में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने अपने कर कमलों से डॉ. हरप्रीत को यह अवार्ड सौंपा। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके कहा कि राज्य के लिए यह गौरव की बात है कि उनके राज्य के सर्जन्स का डंका विश्व भर में बजता है। विदेशी डॉक्टर इलाज पद्द्ति सीखने हमारे डॉक्टर्स के पास आ रहें हैं। उन्होंने आयोजकों क़ो इस नोबेल पेशे के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाने पर भी ज़ोर दिया ताकि उसको प्रसारित करके राज्य की उपलब्धियों में शामिल किया जा सके। आयोजन में लुधियाना के पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा, नीरज सतीजा सहित अन्य कई गणमान्य भी मौजूद थे।