शादी का गलत स्टेटस देने के आरोप में कनाडा एयरपोर्ट से वापिस लौटाया गया जालंधर के चर्चित ज्वैलर का बेटा लामबंद हो गया है। सिटी पुलिस को दी शिकायत में उसने एक बदनाम फाइनेंसर रवि जो अब बीवी के साथ मिलकर इन दिनों लेडीज ड्रेस का शोरूम चला रहा है, पर संगीन आरोप लगाया है।
वहीं, सूत्रों की माने तो शिकायत एक कार बाजार वाले रवि के खिलाफ है जो एक मशहूर जिम के साथ आफिस में बैठकर अवैध ढंग से वीजा लगवाने का धंधा कर रहा है। अब यह दोनों रवि नाम के करैक्टर एक ही है, यह खुलासा जल्द होगा।
बहरहाल, अभी तक जानकारी यह है कि फर्जी फाइनेंसर की ओर से फंड मैनेजमेंट की गई है जिसका संबंध उस संगरूर वाली लड़की के साथ भी है जिसके साथ ज्वैलर के बेटे की शादी होने का रिकॉर्ड अमेरिका से कनाडा सरकार को शेयर किया गया है। शिकायत करने वाले ज्वैलर पुत्र का दावा है कि उसकी कोई शादी नहीं हुई है जबकि संगरूर से अमेरिका कैन वीजा पर गई लड़की की फ़ाइल में ज्वेलर्स के बेटे को पति बताया गया है जो एक बदनाम स्कूल की ओर से कभी NASA गया था और उसका USA का वीजा लगा हुआ था।
बहरहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता चला है कि पुलिस ने उक्त रवि को थाना में बुलाना शुरू कर दिया है। वहीं, कोर्ट में सक्रिय सूत्रों के अनुसार इस कांड में संलिप्त उक्त फर्जी फाइनेन्सर जो अब लेडीज ड्रेस के शोरूम में पत्नी के साथ बैठता है, ने गिरफ्तारी के डर से स्थानीय सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी दायर की है।
करीबी सूत्रों की माने तो पीड़ित युवक ने कुछ दिन से उक्त रवि पर ठीकरा फोड़ा तो वो सिर्फ 40 लाख दे रहा था जो लेने से जेवेलर्स ने इनकार कर दिया। संभवत: डिमांड ज्यादा की हो सकती है। कोर्ट ने पुलिस को रवि की अर्जी पर रिकॉर्ड/रिपोर्ट पेश करने का आदेश जारी किया है।