पति-पत्नी और वो के चलते चर्चा में आये मोहाली के डीएसपी अतुल सोनी को लेकर फ्रेश अपडेट आया है। पत्नी सुनीता सोनी की शिकायत पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धारा के तहत दर्ज मामले में नामजद हुए डीएसपी अतुल सोनी अब गिरफ्तार नहीं होंगे। सूत्रों से पता चला है कि प्रभावशाली लोगों के समझाने पर दोनों में एक बार फिर अंतरिम राजीनामा हो गया है।
बताया जा रहा है कि इस राजीनामा के चलते अभी एक एफिडेविट भी अटेस्ट हुआ है जो थाना पुलिस को हैंडओवर करके कार्रवाई रोकने की सिफारिश की गई है। बहरहाल, परसो रात को हुए घटनाक्रम का एक बार फिर पटाक्षेप हो गया है।
बेशक दोनों में अपरत्क्षय राजीनामा होने से डीएसपी का घरेलू विवाद त्वरित खत्म हो गया लेकिन डीएसपी का नेगेटिव रूप जनता में काफी प्रसारित हो चुका है जिसको ठीक करते उनको काफी समय लग जायेगा। हालांकि उनको सिंघम भी कहा जाता है क्योंकि उनका रौब और बॉडी से गैंगस्टर काफी कांपते है।
उधर, इस मामले में धारा 307 हटने के बाद सिर्फ Compoundable धारा रह गई है लेकिन arms act को लेकर अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है क्योंकि गोली का एक खोल बरामद हुआ है।