जय हिन्द न्यूज़/लुधियाना
यहां के पैवेलियन माल में एक रेस्टोरेंट के अंदर शुक्रवार देर रात परिवार के साथ रेस्टोरेंट में आए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान मनजीत सिंह के रूप में हुई है जबकि घायल सुमित सैनी को अस्पताल दाखिल करवाया गया है।जानकारी के मुताबिक रेस्टोरेंट में परमिंदर सिंह नामक व्यक्ति की बर्थडे पार्टी को लेकर काफी शोर मच रहा था। मनजीत सिंह वहां परिवार के साथ खाना खाने आए हुए थे। उन्होंने युवकों को शांत रहने के लिए कहा तो वहां झगड़ा हो गया। इस दौरान परमिंदर का दोस्त जसविंदर सिंह बिंदी रेस्टोरेंट के बाहर अपनी गाड़ी से पिस्तौल लेकर आया और उसने मनजीत के गोली मार दी। जब बचाव करने सुमित आगे आया तो उसकी टांग पर भी गोली लग गई। पुलिस ने पिस्तौल बरामद करके एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।