पंजाब : खन्ना की लुटेरी पुलिस के बॉस का अंततः ट्रांसफर, गुरशरण बने नए एसएसपी
जय हिन्द न्यूज़/चंडीगढ़। जालंधर के लाम्बरा क्षेत्र में फादर एंथोनी के ठिकाने से करीब 7 करोड़ रुपए लूटने वाले खन्ना पुलिस के दोनों दोषी एएसआई के गिरफ्तार होने के बाद डीजीपी ने खन्ना के एसएसपी धुर्व दहिया का आज तबादला कर दिया। उनके स्थान पर गुरशरनदीप सिंह को खन्ना जिला का नया एसएसपी लगाया गया है। सूत्रों के मुुताबिक आईपीएस अधिकारी धुर्व दहिया को दोनों आरोपी एएसआई के खिलाफ एक्शन लेने में देरी करने की वजह से पद से हटाया गया है।