जय हिन्द न्यूज/कॉलून। भारत के सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की अनुभवी जोड़ी गुरुवार को यहां हांगकांग ओपन के मिश्रित युगल वर्ग से हारकर बाहर हो गई। सात्विक-अश्विनी को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा। चीनी ताइपे की ली यांग और सू या चिंग की जोड़ी ने सात्विक-अश्विनी को सीधे गेमों में 21-17, 21-11 से मात दी। चीनी ताइपे की जोड़ी ने 36 मिनट तक चले इस मुकाबले को आसानी से जीतकर प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की जोड़ी का सामना थाईलैंड की सावित्री अमित्रापाई और निपिटहोन फुआंगफुआपेट से होगा।