नई दिल्ली। हाइड्रोलिक विफलता के कारण गोवा से मुंबई जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट की मुंबई एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में लैडिंग करानी पड़ी। विमान में कुल 143 यात्री सवार थे जिन्हें सुरक्षित उतार लिया गया। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे विमान की आपात स्थिति में लैंडिंग के बाद एयरपोर्ट पर पूरी तरह आपात स्थिति लागू कर दी गई। मिली जानकारी के अनुसार विमान के आपात स्थिति में उतरने के बाद मुख्य रनवे को बंद कर दिया गया। रनवे रात 9 बजकर 40 मिनट पर दोबारा फिर से शुरु कर दिया गया। एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विमानों के परिचालन के लिए दूसरे रनवे का इस्तेमाल किया गया था। आपको बता दें कि मुंबई हवाई अड्डा देश में दूसरा सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है जहां से रोज 980 विमानों का परिचालन होता है।