दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साँढ़ू के बेटे विनय बंसल को दिल्ली ऐंटी करप्शन ब्यूरो ने गिरफ़्तार किया है। केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल पर पीडब्ल्यूडी में फर्जीवाड़े के आरोप लगे लेकिन बीते साल उनकी मौत हो गई थी। आरोप है कि सुरेंद्र बंसल की कंपनी ने कंपनी रोड और सीवर के ठेकों में अनियमितता की थी और फर्जी बिल लगाकर सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया था। बता दें कि 24 मई को एसीबी ने 10 करोड़ रुपये के पीडब्ल्यूडी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साँढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल के निवास पर छापा मारा था।एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि यह छापेमारी बंसल के निवास व एजेंसी की जांच के दायरे में आए प्रमोटरों के दो अन्य कार्यालयों पर की गई। छापेमारी के दौरान जांचकर्ताओं ने कई दस्तावेज जब्त किए।