जय हिन्द न्यूज़/लुधियाना
बीते समय में "भम्बीरी" घुमाने जितनी आसानी से VISA दिलाने में माहिर रहे ट्रेवल एजेंट बिरिंदर सिंह चावला उर्फ़ बीरी चावला (मालिक OECC, लुधियाना) की इन दिनों अपनी भम्बीरी घूमी पड़ी है जिससे वो आए दिन सुर्खियों में हैं।
Visa Fraud Case में ज़मानत पर रिहाई के बाद अब बीरी पर स्टाफ के वेतन क़ो लेकर दबाव बढ़ता जा रहा है। पता चला है कि गिरफ्तार होने के दौरान स्टाफ का भी काफी वेतन बकाया था जो आज भी नहीं दिया गया है। वेतन की राह देख रहे स्टॉफ के परिजन अब अपने स्तर पर विभिन्न अथॉटीज तक मांग पत्र भेजनें में लगे है।
पता चला है कि एक भूतपूर्व सैनिक स्व. देसराज की पत्नी कमलजीत कौर की गुहार पर जम्मू CRPF 96 बटालियन के कमांडेंट in चीफ ने बीरी चावला क़ो पत्र भेजकर उनके पुत्र हरमनदीप सिंह का वेतन देने क़ो कहा है ताकि उनके परिवार की आर्थिक स्थिति क़ो संभाला जा सके।
बताते है कि बीरी और उनकी पत्नी नाम बदल कर नए नाम से ट्रेवल एजेंटी का काम कर रहे है जिससे सरकार अभी तक बेखबर है। वेतन देने के नाम पर दोनों OECC का काम बंद होने का हवाला दे रहे हैं जबकि काम दो नंबर में जारी है। पीड़ित पक्षो का दावा है कि वेतन न देने पर वो जल्दी रोला डालने जा रहे हैं।
उधर, ट्रेवल एजेंट बीरी चावला से संपर्क करने की कोशिश की गई तो वो अपने पुराने किसी नंबर पर उपलब्ध नहीं हैं। यदि वो अपना पक्ष प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वो जय हिन्द न्यूज़ नेटवर्क क़ो बेझिझक संपर्क कर सकते हैं।