जय हिन्द न्यूज/जालंधर
पंजाब के गृह विभाग की ओर से जारी स्पष्ट दिशा-निर्देशों का पालन डीसी आफिस जालंधर करने को तैयार नहीं है। यही कारण है कि पुलिस केस दर्ज होने पर यहां के दागी एजैंटों का न लाइसैंस कैंसिल हो रहा है और न आफिस सील। दुष्परिणाम लगातार सामने आ रहें हैं क्योंकि ठग एजैंट धड़ल्ले से लोगों को ठगने में लगे हैं।
ताजा मामला थाना 7 अधीनस्थ क्षेत्र गढ़ा रोड स्थित ट्रैंवल एजैंसी किंगडम कंसल्टैंट आफिस से फिर सामने आया जिसका आफिस खुलते ही पीडि़त वहां पहुंचे और ठगी का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया। यह आफिस बीते काफी समय से बंद भी रहा क्योंकि संचालकों के खिलाफ पुलिस ने काफी केस दर्ज कर लिए थे।
थाना 7 पुलिस जो कि विशेषत: ट्रैवल एजैंटों से महीना और प्रति केस एक से पांच लाख अलग लेने की चर्चाओं में बीते काफी समय से शुमार है, त्वरित एक्शन न लेने के कारण लगातार सवालों के घेरे में हैं। यही कारण है कि लगातार ठगी के आरोपों से घिर रहे किंगडम कंसल्टैंट पर आज 12-14 पीडि़तों द्वारा हंगामा किए जाने पर भी थाना पुलिस नहीं पहुंची।
भुलत्थ से आए परिवार ने एजैंसी पर विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप लगाए। परिवार द्वारा दफ्तर समक्ष हंगामा किया गया। बताया कि नवबंर 2024 में स्कूली वीजा लगवाने के लिए 12.40 लाख रुपए दिए थे। फिर कुछ समय बाद कहते रिफ्यूजल आ गई। पीडि़त ने रिफ्यूजल दिखाने को कहा तो दिखा नहीं पाए।
वहीं मोहाली से आए संदीप ने कहा कि स्कूली वीजा लगवाने के बाद टूरिस्ट वीजा लगा देते है। जिसके बाद दफ्तर के कर्मी 6 से 7 माह तक टाल मटौल कर देते है। मुझे भी रिफ्यूजल का कहा लेकिन दिखाई नहीं। रकम वापस मांगी तो चैक दे दिया जो बाउंस हो गया। संदीप ने बताया कि उसने 12 लाख रुपए कनाडा वीजा के लिए दिए थे। आरोप है कि अब दफ्तर में बाउंसर खड़े किए हुए है और वह लोगों के साथ विवाद करते है।
उधर, बाकी पीडि़त भी सोशल वर्कर को साथ लेकर हंगामा कर रहे थे लेकिन जिला प्रशासन या थाना पुलिस उनकी सुनवाई करने नहीं पहुंची। वहीं, ट्रैवल एजैंसी की तरफ से भी कोई अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए सामने नहीं आया। बहरहाल, सरकारी एक्शन और पीडि़तों को इंसाफ मिलने का इंतजार किया जा रहा है।