कपूरथला के एक युवक से पुर्तगाल भेजने के नाम पर ठगी होने का मामला सामने आया है। आरोप यह भी कि युवक को पहले जालंधर बुलाकर बंधक बनाकर केश कत्ल किए और डरा धमका कर परिवार को पुर्तगाल पहुंचने की झूठी बात कहलवाने का आरोप भी सामने आया है। और सबसे संगीन आरोप यह भी कि पीड़ित युवक ने एजेंट पर करीब 6 माह तक नशा देकर आदी बनाने का खुलासा भी किया है।
बहरहाल, थाना फत्तूढींगा पुलिस ने जांच के बाद आरोपी ट्रेवल एजेंट के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी आरोपी ट्रेवल एजेंट की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। ट्रेवल एजेंट ने शिकायतकर्ता समेत अलग-अलग लोगों से करीब 12.25 लाख रुपये की ठगी की है। डीएसपी सुल्तानपुर लोधी गुरमीत सिंह ने बताया कि ठगी के अलावा लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित जोबनप्रीत सिंह वासी गांव फत्तूढींगा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अमृतधारी निहंग है और पुर्तगाल जाना चाहता था। पिता जसवीर सिंह ने पलविंदर सिंह वासी मोहल्ला संतपुरा गली नं. 2 नजदीक मार्कफैड चौक के साथ विदेश भेजने को लेकर बातचीत की। पलविंदर ने 2023 में ट्रेवल एजेंट बिक्रमजीत सिंह उर्फ सैम वासी एजीआई फ्लैट एफ-1012 नजदीक हवेली जालंधर के साथ बातचीत करवाई। जिसने कहा कि वह कई लोगों को पुर्तगाल भेज चुका है। उसे भी भेज देगा।
एजेंट SAM से नाै लाख रुपये में बातचीत तय हो गई। दस्तावेजों सहित चार लाख रुपये ट्रेवल एजेंट ने एडवांस ले लिए, बाकी पांच लाख रुपये पुर्तगाल पहुंचने पर वेतन से काटने थे। एजेंट के साथ उसके पारिवारिक सदस्य भी शामिल थे।
आरोप है कि उन्होंने पीड़ित को जालंधर एजीएम फ्लैट के नजदीक हवेली में बुलाया। जहां उसे बांध कर उसके केश कत्ल किए और श्री साहिब की बेअदबी की। उसे नशा खिला कर नशे का आदी बना दिया। यह सिलसिला 6 माह तक चलता रहा। ट्रेवल एजेंट अपने पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर डरा धमका कर परिवार से बात करवाता रहा और कहता रहा कि वह अपने परिवार को बताए कि वह पुर्तगाल में है।
फिर आरोपी उसके पिता के पास गए और कहने लगे कि और लोग तैयार करो, क्योंकि पुर्तगाल में काम करने के लिए लोगों की जरुरत है। आरोपियों ने छह माह बाद उसे थाइलैंड भेज दिया। थाइलैंड भेजने के बाद उसे वहां पर बंदी बना लिया और मारने की कोशिश की।
पिता के कहने पर हरदीप सिंह पुत्र नरिंजन सिंह ने 2 लाख रुपये कैश व 3 लाख रुपये उक्त ट्रेवल एजेंट के खाते में भेजे। कर्मबीर सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह ने एक लाख रुपये एजेंट के खाते में भेजे। अमृतपाल सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह ने एक लाख रुपये कैश दिए व 2 लाख रुपये उनके खाते में डाले। शरणजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह वासी गांव फत्तूढींगा ने 50 हजार रुपये कैश दिया। अमनदीप सिंह वासी गांव पिहोवा हरियाणा ने 2.50 लाख रुपये कैश दिया।
सभी लोगों ने पैसों के साथ-साथ अपने पासपोर्ट भी ट्रेवल एजेंट को दिए है। अब उन्हें पता चला है कि उक्त एजेंटों ने आसपास के गांवों से भी विदेश भेजने के नाम पर काफी लोगों से ठगी मारी है। और पैसे व दस्तावेज एकत्र किए है। जिसके बाद उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच की तो सामने आया कि आरोपी ट्रेवल एजेंट बिक्रमजीत सिंह उर्फ सैम ने शिकायतकर्ता समेत अलग-अलग लोगों से करीब 12 लाख 25 हजार रुपये की ठगी की है। जिसके खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।