जय हिन्द न्यूज/जालंधर
थाना 7 पुलिस क्षेत्र पीपीआर मार्किट में बीती रात फॉरच्यूनर कार सवार युवकों ने जमकर आतंक मचाया। मार्किट में पुलिस मुस्तेदी का दावा करने वाली थाना 7 पुलिस की पोल रात करीब 11 बजे उस समय खुली जब कार सवार युवकों ने वहां मार्किट में आकर हवाई फायर किए। घटना के समय मौके पर सक्रिय सूत्रों के मुताबिक युवक दोनाली से हवाई फायर करने के लिए एक दूसरे से वैपन छीन रहे थे कि एक रौंद पर्ल ऑपटिक्ल शॉप पर जा लगा। गनीमत रहा कि शॉप बंद थी और रौंद के शैल दुकान के लोहे के शट्टर और शीशे के गेट को चीरते हुए अंदर जा बिखरे। दुकान संचालक शहाबुद्दीन ने बताया कि उनको कोई थ्रेट नहीं थी और न कोई फिरौती की मांग। बहरहाल, घटना को लेकर थाना 7 पुलिस को सूचित कर दिया गया है। उनके मुताबिक थाना पुलिस ने घटना को गंभीरता से नहीं लिया है।