जय हिन्द न्यूज/जालंधर
जालंधर (पंजाब) के प्रख्यात निर्यातक रघु एक्सपोर्ट्स के परवीन कुमार (नन्नी) व लक्ष्य इंटरनेशनल के जतिंदर कुमार (सन्नी) की दिवंगत माता स्व. शकुंतला रानी की आत्मिक शांति के लिए 5 मार्च दिन बुधवार को महालक्ष्मी मंदिर (नजदीक ओल्ड जेल रोड) के हाल में दोपहर 1 से 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। विगत 2 मार्च को दोनों उद्योगपतियों को मातृ शोक हुआ था और दिवंगत माता जी भरे पूरे परिवार को छोड़ प्रभु चरणों में विलीन हो गई थीं।
वे अपने पीछे नामी उद्योगपति परवीन एवं जतिंदर के अलावा बहुएं सिम्मी अरोड़ा व रोजी अरोड़ा, बेटी-दामाद वीना- शिवनाथ चोपड़ा तथा रेखा- डा. वीरेंद्र सोढी छोड़ गई है। दोनों बेटों व बेटियों के भी आगे बच्चें है जिनका माता स्व. शकुंतला रानी के साथ बेहद लगाव था क्योंकि वे जीवित रहते अपनी चौथी पीढ़ी को देखकर काफी फर्क महसूस करती थी और समाज में इस आश्य को सांझा करके खुद को किस्मत की धनी कहकर बताती होती थी।
जानकार बताते हैं कि उनका समाज व धर्म सेवा में खासा ध्यान रहता था एवं हर जरूरतमंद की बात को अपने दोनों बेटों को ध्यान में लाकर उनको सेवा धर्म याद कभी न छोडऩे की प्रेरणा देती रहती थी। अब चूंकि वो अपना जीवनकाल पूरा करके परम पिता परमात्मा के चरणों में जा विराजी है। ऐसे में उनके दोनों पुत्रों परवीन कुमार एवं जतिंदर कुमार ने प्रण लिया है कि वो अपनी माता जी के आदर्श पर सदैव पहरा देते रहेंगे और उनके बताए मार्ग पर ही जीवन में आगे बढ़ते चलेंगे।