Latest News

JALANDHAR SPORTS NEWS: GOLF टूर्नामेंट में MASTER BHATIA का MASTER STROKE, 8 महीने की प्रैक्टिस में ही दी पांच साल पुराने खिलाड़ियों को मात, पढ़िए किस टूर्नामेंट में किस स्कूल के स्टूडेंट ने दिखाया दमखम

By JAI HIND NEWS NETWORK

Published on 19 Jan, 2025 10:10 PM.

        जय हिन्द न्यूज़/जालंधर

 

कम उम्र में ज्यादा अनुभव हासिल करने वाले अक्सर अनुभवी कहलाने वालों को मात दे जाते हैं। ऐसा ही आज तब हुआ ज़ब जालंधर के नामी MAYOR WORLD स्कूल के 3rd स्टैंड्रेड के स्टूडेंट युवराज भाटिया ने सटीक शॉट्स खेल कर खुद से करीब पांच साल पहले से खेल रहे खिलाड़ियों को चित कर दिया।

 

 

 


टूर्नामेंट में युवराज भले फर्स्ट रनर अप रहे और दूसरा स्थान प्राप्त किया लेकिन उसके शार्ट्स ने सभी के दिलों में अपनी छाप छोड़ दी। कारण यह रहा कि उसके काफी शॉर्ट्स एकदम नपे-तुले थे जो बेहद लाइनमेंट के साथ हिट किए गए। आयोजकों ने उसकी मेहनत की तारीफ के साथ पिता साहिल भाटिया को भी मुबारकबाद दी।

 

 

 

 

मौका था, 5वी जूनियर गोल्फ चैंपियनशिप का जो PAP गोल्फ कोर्स में आयोजित हुई।  करीब 7 महीने पहले गोल्फ की प्रैक्टिस शुरू करने वाले युवराज भाटिया ने आज दूसरा टूर्नाँनेट खेला और अपने सटीक शॉर्ट्स लगाकर सभी को चौंका दिया। युवराज ने अपनी सफलता का श्रेय पिता और स्कूल मैनेजमेंट को दिया है।

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663