CANADA सरकार ने विजिटर वीजा पर आने वालों को बड़ा झटका दिया है और VISA नियमों में भारी बदलाव किया है। कनाडा सरकार के नए फैसले के मुताबिक अब 10 साल का विजिटर वीजा नहीं मिलेगा। नए नियमों के तहत, यह अनिवार्य नहीं है कि प्रत्येक आवेदक पासपोर्ट की अवधि के लिए कनाडाई विजिटर वीजा प्राप्त करे। कनाडा सरकार ने मल्टीपल एंट्री की जगह SINGLE ENTRY VISA देने का ऐलान किया है। कनाडा के आव्रजन विभाग के मुताबिक, विजिटर वीजा (Visitor Visa) पर आए लोगों की संख्या डेढ़ लाख से ज्यादा है और इनमें से जो लोग खुद वापस नहीं लौटे, उन्हें वापस लौटने पर कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है। सरकार का यह फैसला तुरंत लागू कर दिया गया है और अवैध रूप से रह रहे लोगों की सूची बननी शुरू हो गई है। विभाग के सूत्रों के मुताबिक, इस फैसले के लागू होने के बाद जितने लोग पहले ही कनाडा आ चुके हैं और 6 महीने की अवधि के बाद भी कनाडा में रह रहे हैं, उनमें से कौन खुद अपने देश वापस नहीं जाएगा। इमिग्रेशन विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, 10 साल की अवधि वाले मल्टीपल एंट्री वीजा केवल चुनिंदा लोगों को ही दिए जाएंगे और मौके पर मौजूद इमिग्रेशन अधिकारियों को निर्णय लेने का अधिकार होगा। आव्रजन एवं नागरिकता विभाग ने विजिटर वीजा की अवधि पर विशेष जोर दिया है।