JAMMU KASHMIR: जम्मू कश्मीर में 1 अक्टूबर 2024 को तीसरे और अंतिम चरण के लिए बांदीपोरा, कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, जम्मू, सांबा और कठुआ जिलों की 40 सीटों पर मतदान होने वाले हैं. इस बीच PM NARENDRA MODHI ने शनिवार 28 SEP 2024 को जम्मू में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान PM मोदी ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने वाली है.
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "जम्मू कश्मीर के लोग CONGRESS, PDP, NATIONAL CONFERENCE के तीन खानदानों से त्रस्त हैं. लोग फिर वही निजाम नहीं चाहते, जिसमें भ्रष्टाचार हो, नौकरियों में भेदभाव हो. जम्मू कश्मीर के लोग आतंकवाद और खून खराबा अब नहीं चाहते. यहां के लोग शांति चाहते हैं. यहां के लोग अपने बच्चों का बेहतर भविष्य चाहते हैं. इसलिए यहां को लोग बीजेपी सरकार चाहते हैं. पिछले दो चरणों में भारी मतदान ने जम्मू कश्मीर के लोगों का मूड बता दिया है. दोनों चरणों में बीजपी के पक्ष में जबरदस्त वोटिंग हुई. यहां पहली बार बीजेपी की पूर्ण बहुमत की पहली सरकार बननी तय है."
उन्होंने कहा, कांग्रेस वो पार्टी है, जिसने हमारी फौज से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे. कांग्रेस वो पार्टी है, जो आज भी सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोलती है. देश के लिए मर-मिटने वालों का कांग्रेस कभी सम्मान नहीं कर सकती “PM MODHI ने कहा, "कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP, ये संविधान के दुश्मन हैं. इन्होंने संविधान की स्पिरिट का गला घोंटा है. यहीं जम्मू में कई-कई पीढ़ियों से यहां रह रहे अनेक परिवारों को वोट देने तक का हक नहीं था. उन्हें कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने इस हक से वंचित किया था. आज जम्मू-कश्मीर में आ रहे बदलाव से ये लोग भड़के हुए हैं."
पीएम मोदी ने आरोप लगाते हुए कहा, "कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और PDP को आपका विकास पसंद नहीं है. ये लोग कह रहे हैं कि उनकी सरकार बनी, तो फिर वो पुराना सिस्टम लाएंगे. ये फिर वो भेदभाव वाला निजाम लाएंगे, जिसका सबसे बड़ा शिकार हमारा जम्मू रहा है."