विदेश से आए दिन PUNJABI युवकों के साथ हादसों की खबर सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक CANADA में पंजाब के युवक की हत्या कर दी गई है। वहीं मृतक युवक की पहचान जशनदीप सिंह मान के रूप में हुई है। कनाडा में अल्बर्टा के एडमॉन्टन के डाउनटाउन पार्किंग में 22 साल युवक जशनदीप सिंह की तेजदार हथियार से हत्या कर दी गई।
पुलिस ने इस मामले में 40 साल के एडगर विस्कर पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि एडगर हत्या करने के बाद शव के पास ही खड़ा रहा। मिली जानकारी मुताबिक मृतक जशनदीप सिंह मान करीब आठ महीने पहले कनाडा गया था।
मृतक युवक गांव बडला जिला मालेरकोटला का रहने वाला था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक हत्यारे एडगर विस्कर ने हत्या करने के लिए बॉक्स कटर का इस्तेमाल किया था।