जय हिन्द न्यूज़ /चंडीगढ़
NDPS केस में अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को बड़ी राहत मिली है। SIT की तरफ से मजीठिया को भेजे समन SIT ने वापस ले लिए गए हैं।
सोमवार को सुनवाई शुरू होते ही पंजाब सरकार के वकील ने HIGH COURT को बताया कि समन वापिस लिया जा रहा है। इसके बाद हाई कोर्ट ने याचिका का निपटारा कर दिया।
बता दे कि दिनाक 20.12.2021 को NDPS ACT के तहत तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने SAD नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मोहाली में FIR दर्ज़ किया था। मजीठिया को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी जिसके बाद जांच में शामिल होने के लिए मजीठिया को SIT ने समन भेजे थे।
समन को अवैध बताते हुए मजीठिया ने हाईकोर्ट में समन किए जाने के आदेश को चुनौती दी थी। मजीठिया की तरफ से सीनियर एडवोकेट R.S. CHEEMA ने हाई कोर्ट को बताया था कि उन्हें भेजे गए समन पूरी तरह गलत हैं, बेवजह बुलाया जा रहा है, जांच में SIT को कुछ नहीं मिला है और समन अवैध हैं, लिहाजा इसे रद्द किया जाए।