घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के ऑपरेशन के विशेषज्ञ Orthonova Hospital जालंधर के डॉ. हरप्रीत सिंह आगामी 18 मार्च से लेकर 23 मार्च तक विदेश यानी बुडापेस्ट हंगरी के यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के Robotic ऑपरेशनों में भाग लेने के लिए जा रहे है। इस अवधि दौरान डॉ. हरप्रीत सिंह यूरोपीय सर्जन के साथ चिकित्सा जगत का अपना अनुभव भी साझा करेंगे। उल्लेखनीय है कि डॉ. हरप्रीत सिंह घुटने चूल्हे बदलने और रीड की हड्डी के ऑपरेशन के सुप्रसिद्ध सर्जन है और रोबोटिक सर्जरी करने में अग्रणी सर्जन है।