Latest News

*JALANDHAR GYMKHANA CLUB ELECTION UPDATE: "आकड़खानो" की अकड़ टूटने के बढ़ गए आसार, अचीवर्स ग्रुप को मिला "किंग मेकर्स" का समर्थन, पढ़िए और जानिए*

By RAJESH KAPIL, EDITOR IN CHIEF

Published on 16 Feb, 2024 11:10 PM.

 

        जय हिन्द न्यूज़/जालंधर

 

Gymkhana Club के आम चुनाव और तेज़ी से चल रही बदलाव की हवा में शुक्रवार शाम एक और बड़ा बदलाव तब देखने को मिला ज़ब विरोधियो को पछाड़ कर लगातार बढ़त के आसार बना रहे अचीवर ग्रुप को दो ऐसे प्रभावशाली चेहरों का समर्थन मिला जिनको किंग मेकर के नाम से जाना जाता है।


शुक्रवार को अचीवर ग्रुप के मानद सचिव पोस्ट के उम्मीदवार तरुण सिक्का, Jr. Vice President पोस्ट के उम्मीदवार अमित कुकरेजा, Joint सेक्रेटरी पोस्ट के उम्मीदवार तेज तर्रार सुमित शर्मा व केशियर उम्मीदवार सौरभ खुल्लर समेत Exe. Member पोस्ट के उम्मीदवार मोनू पूरी, नितिन बहल, हरप्रीत गोल्डी, M.B बाली ने DIPS ग्रुप के मालिक तरविंदर सिंह राजू तथा प्रिया रबड़ के मालिक राकेश शर्मा व पंकज शेम्पी शर्मा से पीठ पर हाथ रखवा लिया।

 

 

 

एक शिष्टाचार वार्ता के दौरान तय हुआ कि अचीवर ग्रुप जीत के बाद तरविंदर सिंह राजू DIPS, राकेश शर्मा व पंकज शर्मा (PRIYA RUBBER) की सलाह से क्लब वेलफेयर का काम करेगा। इस मौके पंकज शैम्पी शर्मा ने कहा कि वह अचीवर ग्रुप का समर्थन करते हैं तथा हर संभव प्रयास करेंगे कि अचीवर ग्रुप के सभी उम्मीदवार बड़े मार्जिन से जीत हासिल करें।

 

 

 

 

शर्मा ने बताया कि अचीवर ग्रुप ने वादा किया है कि सत्ता में आने के बाद अकड़ से नहीं मेंबर्स का हाथ पकड़ कर काम किया जाएगा। क्लब के अधिकतर मेंबर क्लब में बदलाव के मूड में हैं इसलिए अचीवर ग्रुप को जीत के द्वार तक ले जाया जा रहा है।

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663