जय हिन्द न्यूज/जालंधर
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और दोआबा क्षेत्र के "छुपे रूस्तम" बिजनेसमैन- होटलियर-बिल्डर की अनथक मेहनत जल्द रंग लाने जा रही है। खबर मिल रही है कि जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे से अगले 3 से 4 माह में 5 डेस्टिनेशन के लिए उड़ानें शुरु होने वाली है।
सूत्रों के अनुसार निविदाएं खुलने पर आदमपुर हवाई अड्डे से उड़ानों के लिए Spicejet व Star Air को ठेका मिल गया है। करीब 110 करोड़ की लागत से जो आदमपुर हवाई अड्डे पर नया टर्मिनल बनाया गया है, वो जल्द फ्लाइट के takeoff-landing से व्यस्त दिखाई देगा।
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक यहां से दिल्ली IGI की जगह NCR अधीन आते हिण्डन एयर बेस के लिए अब उदान शुरु होगी। इसके इलावा श्री नांदेड़ साहिब सहित गोवा, कोलकाता व बेंगलुरु के लिए उड़ानें आरम्भ होने की सूचना प्राप्त हुई है।
बता दे कि लगभग 3 वर्षों के अंतराल के बाद दोआबा क्षेत्र के जालंधर के आदमपुर हवाई अड्डे को शुरु किया जा रहा है। आदमपुर में 300 मीटर का टैक्सी ट्रैक भी तैयार है। जिसका कार्य पिछले करीब 2 साल से अधिक समय से चल रहा था। यहां 01.05.2018 को विजय सांपला Spicejet की पहली फ्लाइट लेकर आए थे जिसमें दोआबा के 30 के करीब बिजनेसमैन भी थे।