जय हिन्द न्यूज/जालंधर
वकीलों की उच्च स्तरीय संस्था स्टेट बार कौंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा ने हाल ही में एक बड़ा फैसला लिया है। कौंसिल ने अपनी अनुशासन कमेटी में जालंधर के वरिष्ठ वकील मंदीप सिंह सचदेव को बतौर Co-opted मेंबर शामिल किया है।
कौंसिल के चेयरमैन एडवोकेट सुबीर सिद्धू और मानद सचिव गुरतेज सिंह ग्रेवाल ने उनको इस बाबत प्रमाण पत्र भी जारी किया है। DBA के प्रधान और उससे पहले सेक्रेटरी पद पर वकालत भाइचारे को अपनी सेवाएं दे चुके मंदीप सचदेव जहां वकीलों के उत्थान के लिए सरकारों से समय-समय पर ग्रांट दिलवा चुके हैं, वहीँ अब युवा वकीलों को प्रशिक्षित करके पिता स्व. गुरदीप सिंह सचदेव के आदर्शों का पालन कर रहे हैं।
अपनी नियुक्ति पर मंदीप सिंह सचदेव ने बार कौंसिल का आभार प्रकट किया और आश्वस्त किया है कि वो अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह पूरी निष्पक्षता के साथ करेंगे। वहीँ, उनकी नियुक्ति पर BAR कौंसिल के पूर्व चेयरमैन नवतेज सिंह, राज कुमार भल्ला, DBA के प्रधान आदित्य जैन, Sr. Vice प्रेसिडेंट रवीश मल्होत्रा, सेक्रेटरी तेजिंदर सिंह धालीवाल, जूनियर Vice प्रेसिडेंट भूपनेश मेहता, Joint सेक्रेटरी भूपेन्द्र सिंह कालरा, असिस्टेंट सेक्रेटरी बीना कश्यप समेत मेंबर्स ने उनको इस नियुक्ति पर बधाई दी है।