Latest News

*पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत खेल में शामिल नगर निगम जालंधर के ATP को किया गिरफ्तार, दलबदलू/बेदखल/प्रॉपर्टी कब्ज़ेबाज/छुटभैया नेता "फर्जी मिश्रा" भी रंगे हाथ साथी कुनाल कोहली समेत काबू, तीनों पर FIR दर्ज, मोहाली ले गई विजिलेंस टीम, जांच में होंगे बड़े खुलासे*

By RAJESH KAPIL,EDITOR IN CHIEF

Published on 22 Mar, 2023 02:12 AM.

             जय हिन्द न्यूज रिपोर्ट/जालंधर

 


पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइग स्क्वाड टीम ने आज जालंधर नगर निगम में जारी रिश्वत खेल का भंडाफोड़ करते हुए ATP समेत 3 लोगों को रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बड़ी बात यह कि गिरफ्तार होने वालों में एक दल बदलू विवादित/बदनाम नेता जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुआ था और एक हिन्द क्रांति दल का नेता शामिल है।

 

 

 

 

आरोपी ATP रवि पंकज शर्मा के साथ रिश्वत गिरोह में शामिल "ज़माने की जूठ" फर्जी टाइप नेता ARVIND MISHRA उर्फ ARVIND SHARMA और इसके साथी हिन्द क्रांति दल के कुनाल कोहली के ख़िलाफ़ विजिलेंस ब्यूरो ने BATH CASTLE रिजॉर्ट संचालक से 10 लाख की रिश्वत का खेल करने के आरोप में मोहाली थाना में FIR नंबर 12 दर्ज की है।

 

 

 

तीनों को को PC Act की धारा 7 और साजिश की धारा 120-B IPC के तहत नामजद किया है। बताया गया है कि तीनों ने मिल कर एक शिकायत को आधार बनाकर पहले RESORT संचालक से 2 लाख रुपये की रिश्वत ली थी और आज 8 लाख की रिश्वत की रकम लेने आए थे। डील हुई थी कि रिश्वत की रकम देने के बाद शिकायत से जुड़े सभी सरकारी अफसर सेट कर लिए जाएंगे और कोई कार्रवाई नहीं होगी।

 

 

 


ब्यूरो के DSP अजय कुमार ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज करने और गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। बताया कि तीनों को कल कोर्ट में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा। उधर, जानकारी यह भी मिली है कि तीनों ने पकड़े जाने पर VB टीम के साथ हाथापाई की और भागने की भी कोशिश की लेकिन VB टीम ने तीनों की खूब "झंब" लायी, जोश ठंडा किया और साथ ले गए हैं।

 

 


बता दे कि ATP रवि पंकज शर्मा से कुछ दिन पहले ही काम वापिस भी लिया गया जबकि तीन नामों से फर्जी टाइप नेता बना फिरता ARVIND KUMAR उर्फ ARVIND MISHRA उर्फ ARVIND SHARMA काफी लोगों का डिफॉल्टर है, फ्लैटों पर कब्जे करने वाले गिरोह का सरगना है, AGI ग्रुप के मालिक को ब्लैक मेल करने का आरोप है। 

 

 

 

बीते साल एक शोरूम मालिक को ब्लैकमेल करने की कोशिश में खुद पर FIR करवा बैठा था और बाद में माफ़ी मांगकर छूटा था। हाल ही में उक्त फर्जी मिश्रा ने बड़े लोगों पर प्रभाव ज़माने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं के साथ फोटो करवाई, गवर्नर से मुलाकात करके दिखावा किया और ACP पर केस करके Gunman की रिपोर्ट बनवाने की कोशिश भी की लेकिन कोई इसके दवाब में नहीं आया।

 

 

 


बताते हैं कि कुछ दिन पहले RAIL सफर के दौरान GRP पुलिस की escort शो करते हुए इस फर्जी मिश्रा ने अपनी Facebook पर कुछ वीडियो और फोटो share किए थे जिसको लेकर विजिलेंस ब्यूरो रिकार्ड तलब करने जा रही है कि इस फर्जी नेता ने उक्त स्टैटस किसी फर्जी पत्र के आधार पर लिया था, जो कि एक जांच का विषय है। बहरहाल, इसके गिरफ्तार होने के बाद काफी बड़े लोगों ने सुख की साँस ली है।


 

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663