जय हिन्द न्यूज रिपोर्ट/जालंधर
नैशनल SC कमिशन के चेयरमैन एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला के बेहद करीबी भाजपा नेता अमित तनेजा के परिवार को आज गहरा सदमा लगा।
तनेजा के छोटे भाई वरुण तनेजा की आठ साल की बेटी सौम्या का आज अचानक निधन हो गया। परिवार के करीबी भाजपा नेता मोनू पुरी ने दुःखद समाचार साँझा करते हुए बताया कि बेटी को खून की उल्टी आई और दम तोड़ दिया जबकि पहले उसको कोई बीमारी नहीं थी।
तनेजा परिवार की नन्ही परी के अचानक दुनिया से चले जाने पर परिवार का बुरा हाल बताया गया है, वहीँ जानकर और सगे संबंधी शोक में डूब गए है। मोनू पुरी के मुताबिक पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार 27 जनवरी को सुबह 11 बजे शहर के बस्ती गुजां के श्मशान घाट पर किया जाएगा।
"जय हिन्द न्यूज नेटवर्क" भी तनेजा परिवार के साथ शोकग्रस्त है और परमात्मा से दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।