Latest News

*भाजपा के इस युवा लोकप्रिय नेता ने BIRTHDAY वाले दिन खोले "पत्ते", Cake कटते ही वार्ड 53 से ठोकी ताल, खबर मिलते ही बधाई देने पहुंचे समर्थक*

By RAJESH KAPIL,EDITOR

Published on 05 Jan, 2023 10:52 PM.

           जय हिन्द न्यूज/जालंधर

नगर निगम चुनाव के काउंटडाउन ने लगभग सभी राजनीतिक दलों को चुनावी कसरत के लिए मजबूर कर दिया है। बेशक समय अभी काफी है लेकिन इच्छुक नेता एक-एक करके अपने चुनाव लड़ने की इच्छा को जाहिर करके अपना खेमा मजबूत करते दिखाई दे रहे है।

 

 


वीरवार शाम को चरणजीत पुरा क्षेत्र की राजनीति में उस समय गर्मी आ गयी जब क्षेत्र के लोकप्रिय युवा नेता Hatinder Talwar Honey ने अपने BIRTHDAY celebration के दौरान इस बार MC चुनाव लड़ने की इच्छा अपने समर्थकों के सामने जाहिर कर दी। नजारा कुछ ऐसा रहा कि Cake कटते समय सभी "HAPPY BIRTHDAY कौंसलर साब" कह रहे थे और टिकट के लिए पूरा जोर लगाने का वादा किया। इसके बाद क्षेत्र की राजनीति में पूरी गर्माहट भी आ गयी।

 

 

 


इस मौके पर वार्ड टीम के सभी सदस्य पूरे जोश के साथ पहुंचे और टिकट मिलने पर पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने प्रति आश्वस्त किया। मंडल 2 के प्रधान कुलवंत शर्मा, महासचिव अनुज शारदा, वार्ड 53 के प्रधान दिनेश खन्ना, पूर्व पार्षद अश्विनी भंडारी, हेमंत ढल्ल, रिंकू मोदी, हेमंत खन्ना, आनंद वर्मा, अश्विनी खन्ना, विजय chadha, राम देव वर्मा, सुनील कनोजिया, गोगी शर्मा, लक्की, नीरज, मैंगी, संजय जैन, कशिश, सेखड़ी जी, सौरभ सोबती, हिमांशु सोबती, राकेश कुमार, राजेश खन्ना, राजिंदर सोई समेत काफी वार्ड वासी भी मौजूद थे।

 

 

 


भाजपा युवा की जिला टीम के उपप्रधान Hatinder Talwar Honey जिनको काफी जोशीले नेता के रूप में जाना जाता है, का पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं में खासी पहचान है। पेशे से विरासती Sweet Shop के संचालक और बदलते ज़माने में खुद केटरिंग बिजनैस को स्टैंड करके सफल युवा बिजनेसमैन के रूप में खुद को स्थापित कर चुके Hatinder हनी अपने क्षेत्र में किसी पहचान के मोहताज नहीं है।

 

 


दादा की जनसेवा मुहिम को अपने पिता से विरासत में हासिल करके राजनीति में उतरे हनी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से खासे प्रभावित है और पूर्व PM परम पूज्य स्व श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को अपना आदर्श मानते है। उनका दावा है कि होश संभालते ही हाथ में भाजपा का झंडा लेकर विपरित परिस्थितियों में भी बुलंद रखा और कभी दूसरे दलों के झांसे में नहीं आए। Honey का कहना है कि अगर पार्टी उनको इस बार मौका देती है तो वो जीत कर सीट उनकी झोली में डालेंगे इसके लिए वो खुद वार्ड का अध्ययन कर चुके हैं और समस्याओं को टिप्स पर ला चुके है ताकि जनता से उनका निवारण करने के लिए वोट की मांग कर सके।


 

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663