जय हिन्द न्यूज रिपोर्ट/जालंधर
शराब के नशे में IPS की वर्दी पर हाथ डाल बैठे शहर के युवा कारोबारी अखिल शर्मा को आज सेशन कोर्ट ने जमानत पर रिहा करने का आदेश जारी किया है।
लोअर कोर्ट की ओर से रेगुलर जमानत अर्जी खारिज किए जाने के बाद आरोपी की फॅमिली ने जाने-माने वकील मंदीप सिंह सचदेव के जरिए सेशन कोर्ट में जमानत अर्जी पेश करवाई थी।
बहस के दौरान एडवोकेट मंदीप सिंह सचदेव ने कोर्ट के समक्ष उच्च अदालतों के कई तर्क पेश किए जिससे माननीय जज युक्ति गोयल की अदालत ने अर्जी को मंजूर किए जाने का फैसला सुनाया।
गौरतलब है कि करीब 20 दिन पहले रात के समय PPR मार्केट में नाका पर रोके जाने पर युवा कारोबारी ACP खुशबीर कौर पर गाली देने का आरोप लगाकर खूब हंगामा किया था।
शराब के नशे में होने के कारण उसने वहाँ मौजूद S.P लेवल के IPS ऑफिसर ADCP आदित्य को बुलाने के लिए जब हाथ लगाया तो वर्दी पर हाथ डालने का आरोप लगाकर पुलिस ने उसको नामजद कर गिरफतार कर लिया था।
अब देखना शेष होगा कि केस के ट्रायल के दौरान आरोप साबित होता है या फिर कोई काबिल वकील उसको कानूनी नुक्ते के आधार पर बचा लेता है।