जय हिन्द न्यूज रिपोर्ट/जालंधर
विश्व स्तरीय मेडिकल टेक्नोलॉजी ने स्पाइन सर्जरी को डे ओयर सर्जरी बना दिया है। एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी को STICHLESS सर्जरी भी कहते है जो कि बिना बेहोश करे की जाती है। ऑपरेशन के दौरान मरीज व डॉक्टर बात करते रहते हैं, जोकि स्पाइन सर्जरी के लिए जरूरी भी है।
स्पाइन सर्जरी मास्टर यूनिट के सीनियर इंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी डॉक्टर त्रिवेदी ने बताया पूरे भारत में इंडोस्कोपिक सर्जरी के लिए उनके पास मरीज आ रहे हैं क्योंकि इसकी भारत देश में गिने-चुने सर्जन के पास ही पास है इसीलिए ना केवल पूरा भारत बल्कि विदेशों से भी मरीज आ रहे हैं।
सालेह हुसैन जोकि यमन ने आकर रिप्लेस स्पाइन सर्जरी डॉ. त्रिवेदी से कराई डॉक्टर त्रिवेदी ने बताया सालेह हुसैन के दो मनके खराब थे लेकिन तीसरा और चौथा मनके के बीच की डिस्क ज्यादा खराब थी जोकि दूरबीन एंडोस्कोपिक से ऑपरेशन करके नाड़ को फ्री कट कर दिया गया।
डॉ. त्रिवेदी ने बताया मरीज सिर्फ अरबी बोल सकता है। उसे इंग्लिश भी नहीं आती थी लेकिन मोबाइल लैंग्वेज ट्रांसलेट की मदद से ऑपरेशन के दौरान सर्जर व मरीज बात करते रहे और आप्रेशन पूरा किया गया। डॉक्टर त्रिवेदी ने बताया ओप्रेशन केवल 7 mm के चीरे से होती है।
एंडोस्कोपिक स्पाइन सर्जरी और मरीज तुरंत चलना चालू कर देता है क्योंकि ऑपरेशन बिना बेहोश के होता है इसलिए मोबाइल ट्रांसलेटर की मदद काफी मददगार हुई।