जय हिन्द ब्यूरो/जालंधर
U.K के मशहूर उद्योगपति पीटर विरदी की माता जी स्व. सरदारनी नरिंदर कौर विरदी जो गत दिनों 3 अगस्त को इस दुनिया को अलविदा कह परम पिता परमात्मा के चरणों में विलीन हो गई थीं। उनके निमित्त श्री अखंड पाठ गत दिवस रखवाया गया था।
माता के निधन पर शोक संतप्त श्री पीटर विरदी ने बताया कि 23 अगस्त को जहां सुबह 10 बजे भोग डाला जाएगा वहीं उनको श्रद्धांजलि हेतु अंतिम अरदास व कीर्तन दोपहर साढ़े 12 बजे से 2 बजे तक कपूरथला स्थित स्टेट गुरुद्वारा में आयोजित किया जाएगा।
सरदारनी स्व. नरिंदर कौर विरदी अपने पीछे पति हरभजन सिंह विरदी, बेटे हैप्पी विरदी, पीटर विरदी व बेटियां पॉली भंब्रा, पैनी विरदी व गुलु विरदी को छोड़ गई हैं। इस मौके पर प्रख्यात कारोबारी गुरप्रीत सिंह भी मौजूद थे।