भुल्लर को थाना एनआरआई (रूरल) जालंधर की कमान
जालंधर (कपिल) पंजाब पुलिस के सब-इंस्पैक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर को थाना एनआरआई (ग्रामीण) जालंधर की कमान सौंपी गई है। भुल्लर इससे पहले होशियारपुर के थाना एनआरआई के प्रभारी थे। विदेशी भाषा व अनिवासी भारतीयों की सोच का खासा ज्ञान रखने वाले भुल्लर होशियारपुर में रहते उनकी शिकायतों का हल करने में खासा अनुभव हासिल कर चुके हैं। ट्रांसफर के बाद आज उन्होंने चार्ज ग्रहण किया और स्टाफ को मीटिंग में दिशा-निर्देश जारी करने के बाद लंबित फाइलों को भी क्लीयर किया। भुल्लर ने पत्रकारों से मुलाकात के दौरान आम जनता को अपने संदेश में कहा कि एनआरआई थाना अनिवासी भारतीयों की सेवा हित है। हर अनिवासी भारतीय के लिए उनके दफ्तर के दरवाजे हर समय खुले हैं। त्वरित व संतुलित न्याय देने हेतु वह सदैव प्रयासरत रहेंगे।