जय हिन्द न्यूज/जालंधर
पंजाब की फगवाडा सीट से बुरी तरह चुनाव हारने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के भतीजे अमित @आशु सांपला के "पहले प्यार-फिर तकरार" वाले 11000 KV जितने हाई वोल्टेज ड्रामा से जुड़ी एक खबर अपडेट हुई है।
खबर यह कि 26.04.2017 को आशु के घर के बाहर घटित एक बेहद सनसनीखेज आरोपों वाले घटनाक्रम से जुड़े मामले में नामजद एक आरोपी सुरिंदर सांपला की अग्रिम जमानत अर्जी पर कोर्ट का फैसला आया है।
पंजाब विधानसभा चुनाव में भाजपा का सूपड़ा साफ़ होने के बाद लटकी गिरफ्तारी की तलवार की धार बेहद तीखी होती देख आरोपी सुरिंदर सांपला ने अग्रिम जमानत की जो अर्जी दायर की थी, उसको जालंधर की सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया है।
दरअसल, घटना के बाद हुई एक उच्च स्तरीय जांच के बाद IPC की धारा 323, 341, 201, 379-B और 66 IT एक्ट के तहत दर्ज मामले में सुरिंदर सांपला का रोल स्पष्ट होने पर नामजद किया गया था। आरोप था कि आशु के घर के सामने विरोध प्रदर्शन करने आई युवती मिंटी के साथ छीना झपटी और सबूत मिटाने के कृत्य को अंजाम दिया गया था।
बेल की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पाया कि चूंकि आरोपी सुरिंदर सांपला से छीना गया वो मोबाइल बरामद हुआ जिसका डाटा टेंपर किया पाया गया। अतः कोर्ट ने इस आधार पर आरोपी सुरिंदर सांपला को जमानत देने से इंकार कर दिया।
बहरहाल, इस अपडेट के साथ ही करीब पांच साल पुराने मामले से जुड़ी यादें ताजा हो गई है और खबर यह भी आ रही है कि इस विवाद से जुड़े सभी केसों में पुलिस सख्ती बरतने जा रही है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस पुराने विवाद से जुड़े केसों में क्या तेजी आती है।