Latest News

क्लाइंट का विदेश जाने का सपना टूटा तो पुलिस ने किया इस ट्रेवल एजेंट का जेल जाने का सपना साकार, FIR दर्ज कर खोले द्वार, पढ़िए पूरा मामला

By Rajesh Kapil

Published on 17 Jul, 2021 09:42 AM.

              जय हिन्द न्यूज़/जालंधर

 

जिला गुरदासपुर के गांव सरजे चक्क का हीरा सिंह स्टडी वीजा पर इंग्लैंड जाना चाहता था। विदेश जाने के सपने देख राजे हीरा सिंह की गांव के नंबरदार के जरिये विक्की मल्ल से मुलाकात हुई।

 

 

 

विक्की ने जालंधर के बस अड्डे के पास स्थित एएस इंटरप्राइजिज में काम करने वाली प्रिया से मिलवाया। प्रिया ने डेल्टा चेंबर स्थित ड्रीम्स कम ट्रू चलाने वाले राहुल ठाकुर से मिलवाया।

 

 

 

 

हीरा को सपना दिखाया गया कि उसे जल्द ही स्टडी वीजा लगवा दिया जाएगा। इसके बदले हीरा ने करीब 13.98 लाख रुपए दिए। मगर यह हो न सका क्योंकि विक्की, प्रिया और राहुल ने हीरा का सपना साकार करना ही नहीं था बल्कि झूठे सपने दिखाना था।

 

 

 

 

 

 

अतः शिकायत मिली, जांच हुई और फिर थाना नई बारादरी में इंग्लैंड भेजने के नाम पर 13.98 लाख रुपए की ठगी का केस दर्ज कर लिया गया। खास बात यह कि केस में आईपीसी की धारा 420,406, 120बी और पंजाब ट्रैवल प्रोफेशनल रेगुलेशन एक्ट की धारा 13 लगाई गई है।

 

 

 

 

 

 

आरोपियों की पहचान जालंधर के डेल्टा चेंबर में ट्रेवल आफिस खोलकर लोगों को झूठे सपने दिखाने वाली "ड्रीम्स कम ट्रू कंसलटेंसी" चलाने वाले ट्रैवल एजेंसी के मालिक राहुल ठाकुर निवासी हरगोबिंद नगर, करतारपुर निवासी प्रिया और गुरदासपुर के विक्की मल्ल के रूप में हुई है।

 

 

 

 

 

बकौल हीरा;  पिछले साल 20 अक्टूबर को वह यूके की फ्लाइट लेने के लिए दिल्ली गया था, मगर उसे बैठने नहीं दिया गया क्योंकि वीजा में कोई गड़बड़ी थी। हीरा ने कहा कि उसने राहुल और प्रिया से बात की तो उसने कहा था टेंशन न लो। जांच में कहा गया कि राहुल ने एंबेसी की ई-मेल की थी तो हीरा सिंह का एंबेसी ने इंटरव्यू रख दिया था, मगर हीरा सिंह ने कहा कि वह इंटरव्यू नहीं दे सके। आरोप है कि इंटरव्यू क्लियर करवाने के एवज में तीन लाख रुपए लिए गए थे, मगर क्लियर नहीं करवाया। इसलिए एंबेसी ने वीजा नहीं दिया था। प्रिया, राहुल और विक्की मल्ल पर केस दर्ज किया है।

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663