ETO की डिस्क्लोजर स्टेटमेंट पर master mind के तौर पर नामजद किए गए GST इंवेस्टिगेशन विंग के पूर्व joint डायरेक्टर DETC BK विरदी को पंजाब एंड हरियाणा हाइकोर्ट से अंतरिम राहत मिली है।
खबर मिली है कि उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान माननीय हाइकोर्ट ने विरदी की गिरफ्तारी पर आंशिक रोक लगा दी है। इस Interim आर्डर से काफी महीनों से फरार चल रहे आरोपी Bk विरदी और उनके परिजनों ने राहत की सांस ली है।
चूंकि डिस्क्लोजर स्टेटमेंट में आरोपी का नाम सही से नहीं लिया गया है इसलिए उच्च कोर्ट ने पंजाब सरकार को एक हफ्ते में जवाब दायर करने को कहा है। अगली सुुनवाई 13 मई को होगी।