ब्यूरो रिपोर्ट/जय हिन्द
कोरोना काल में ज़रा सी ढील क्या मिली, लोग सावधानी को ही भूलने लगे है। जालंधर में वीरवार को यहां की 120 फुटी रोड पर स्थित होटल इंद्रप्रस्थ द्वारा संचालित खाना खजाना रेस्टॉरेंट में प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें कोरोना को लेकर जारी तमाम हिदायतें छिक्के टांग कर खुलेआम मीडिया के सामने धड़ल्ले से सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई गई।
दरअसल, नई आ रही वेब सिरीज़ ‘कच्चे पक्के यार’ की स्टार कास्ट अपनी आधिकारिक घोषणा करने आई थी। मगर यह भूल गई कि अभी कोरोना को लेकर कुछ दिशा-निर्देश और हिदायतों का पालन भी करना था। कॉन्फ्रेंस में न तो 5 से अधिक व्यक्ति एकत्रित करने के नियम को माना गया और न ही मौके पर SOCIAL DISTANCING को FOLLOW किया गया।
हैरत की बात यह भी कि इस दौरान स्टार कास्ट में करीब 10 से अधिक लोग मौजूद थे जिन्होंने मास्क जोकि अनिवार्य है, भी नही पहने थे। स्टार कास्ट में डायरेक्टर दानिश राजपूत, अभिनेता निखिल राजपूत, शनि जालंधर, अरहान राजपूत सहित अभिनेत्रियां दीपिका जीत, खुशबू राजपूत, मेहर सिंघानिया तथा ललित व बलराज सिद्धू आदि मौजूद थे। बहरहाल, मामला पुलिस के ध्यान में आया है और बताया जा रहा है कि पुलिस इस घटना का कड़ा संज्ञान लेने जा रही है।