Latest News

आप विधायक अलका पर अटैक, आरोपी डिटेन

By नई दिल्ली 9 August

Published on 09 Aug, 2015 08:20 PM.



नई दिल्ली। आप की युवा नेता व चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से विधायक अलका लांबा पर रविवार को किसी ने पत्थर से अटैक किया। अलका नशा मुक्ति अभियान के दौरान लोगों को समझा रही थीं कि कुछ रेहड़ी-पटरी वालों ने उन पर पत्थरों की बरसात कर दी जिससे वह घायल हो गईं। अलका के मुताबिक, यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ। वहीं, आप के सीनियर लीडर आशुतोष ने ट्वीट कर इस हमले के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया। घटना कश्मीरी गेट स्थित हनुमान मंदिर के ठीक सामने की है। अलका लांबा के मुताबिक, वह आज सुबह पांच बजे के करीब हनुमान मंदिर के आसपास नशा मुक्ति अभियान चलाने गई थीं। वह लोगों को समझा ही रहीं थीं कि कुछ लोगों ने उन पर पथराव कर दिया। पथराव से उनके सिर में चोट आई है। अलका ने पुलिस पर आरोप लगाया कि कार्यक्रम की सूचना देने के बावजूद उनके अभियान को गंभीरता से नहीं लिया गया और मात्र तीन पुलिस वाले आए जो स्थिति नहीं संभाल पाए। उधर, घटना के बाद डीसीपी (नॉर्थ) ने मीडिया को जानकारी दी कि विधायक लांबा पर अटैक करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन विधायक लांबा ने लिखित में शिकायत नहीं की है। उन्होंने बताया कि मैडम लांबा आइएसबीटी के करीब हनुमान मंदिर के आसपास बनी दुकानों को बंद कराने की कोशिश कर रही थींऔर वह अपने साथ दिल्ली नगर निगम के लोगों को भी लेकर गई थीं। इसको लेकर विरोध स्वरूप हुई पत्थरबाजी में वह घायल हुई। वहीं, आप नेता आशुतोष ने ट्विट कर कहा कि उनको जानकारी मिली है कि जिस व्यक्ति ने अलका पर हमला किया है वह भाजपा विधायक ओमप्रकाश की मिठाई की दुकान पर काम करता है।
Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663