लोकसभा में विधेयक पारित, वकीलों ने खत्म की हड़ताल
नई दिल्ली। लोकसभा में निचली अदालतों के वित्तीय अधिकार क्षेत्र को बढ़ाकर 20 लाख से दो करोड़ रूपए किये जाने संबंधी विधेयक के पारित होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की सभी छह जिला अदालतों के वकीलों के संगठन ने 16 दिनों से चल रही अपनी हड़ताल खत्म कर दी। बार एसोसिएशन की समन्वय कमेटी ने कहा कि वकील कल से अपना काम शुरू कर देंगे। कमेटी अध्यक्ष वकील आर के बाधवा ने बताया कि वकील कल से काम पर लौट आएंगे क्योंकि लोकसभा में विधेयक पारित हो गया है। उन्होंने कहा ‘‘वकीलों को लंबा संघर्ष करना पड़ा। हम समर्थन के लिए वकीलों और दिल्ली के निचले न्यायपालिका व जिला प्रशासन के न्यायाधीशों का शुक्रिया अदा करते हैं।