जय हिन्द न्यूज़/जालंधर
MCJ के करप्शन खेल का पर्दाफाश करके MLA-ATP पर शिकंजा कसने के बाद भी हालात "परणाला ओथे दा ओथे" ही लग रहा है।
रिहायशी क्षेत्र जवाहर नगर की HEAT-7 रेस्टोरेंट वाली पुरानी इमारत बिकने के बाद अब वहां एक और BANSAL SWEETS SHOP खुलने जा रही है।
आज की तारीख़ में इमारत खरीदने वाले नए मालिक की ओर से वहां निर्माण किया जा रहा है जिसको अवैध बताकर क्षेत्र निवासी शोर मचा रहे हैं। CM पोर्टल पर शिकायत भी हो चुकी है लेकिन MCJ या JIT का कोई भी अफसर एक्शन क़ो लेकर हरकत में नहीं आया है।
याद करा दे कि साल 2000 के दौरान JIT द्वारा स्थापित जवाहर नगर में अलॉट की ज़मीनों क़ो जोड़कर बनाएं HEAT-7 REASTURANT की अवैध ढंग से बेसमेंट भी बना ली गई थी जो अंदर से सड़क का एरिया भी कवर किया हुआ है।
बीते समय में पुराने मालिक ने इसको लेकर court से उस दौरान STAY ORDER ले रखा था ज़ब नवजोत सिंह सिद्धू लोकल बॉडी मिनिस्टर बनकर हरकत में आए थे, लेकिन नाजायज इमारत तो नाजायज ही रहेगी है, जो आज भी है।
शिकायत में आरोप है कि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (JIT) कि 112.8 एकड़ स्कीम के 2 SCO जोड़ कर एक कर दिया गया और अब सरकारी स्कीम के मुताबिक 350 स्केयर फीट जगह पर बेसमेंट से लेकर दूसरी मंजिल तक 3500 स्केयर फीट तक अवैध निर्माण कर दिया है।
शिकायत में बताया गया है कि उक्त अवैध इमारत में अब स्वीट शॉप खुलने जा रही है। अब काबिज़ हुए उक्त स्वीट शॉप के संचालक भी दिन रात अवैध निर्माण कर रहे हैं। दावा किया कि बिल्डिंग पूरी तरह से अवैध, अनसेफ और अनधिकृत है।बिल्डिंग निर्माण के दौरान सरकारी दस्तावेजों के मुताबिक एससीओ के बाहर सरकारी पैसेज, फुटपाथ पर अवैध निर्माण हो चुका है। सरकारी रिकार्ड के मुताबिक टू साईड एसीओ को अब तीन साइड ओपन बनाया जा चुका है। शिकायतें देने के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही। जालंधर के मेयर विनीत धीर से अपील की है कि निगम के इमानदार अधिकारियों की कमेटी गठित कर इस बिल्डिंग के निर्माण और अवैध निर्माण की शुरू से लेकर आज तक कंपलीट जांच करवा कर सच्चाई सामने लाएं। साथ ही DC जालंधर क़ो रजिस्ट्री अंडर वेल्यू होना भी बताया है। अब देखना होगा कि अवैध कार्यों के खिलाफ तत्काल एक्शन लेने वाली आम आदमी पार्टी की सरकार इस मामले में अपना क्या रुख दिखाती है।