ब्लैकमेलिंग के जरिए करप्शन के आरोप में गिरफ्तार होकर नाभा जेल में बंद जालंधर सेंट्रल हल्का के MLA रमन अरोड़ा की रेगुलर और उनके फ़रार कुडम राज कुमार मदान की अग्रिम ज़मानत अर्जी पर आज सेशन कोर्ट में बहस होने के बाद कोर्ट ने 11 जुलाई 2025 के लिए अपना फैंसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट ने दोनों पक्षो क़ो PLACE ON RECORD करने वाले दस्तावेज कल तक पेश करने क़ो कहा है। दिन भर चली बहस के दौरान लंच से पहले विजिलेंस ब्यूरो का पक्ष सरकारी वकील ने रखा और लंच के बाद DEFENCE के वकील दर्शन सिंह दयाल और नवीन चड्ढा ने बचाव की दलीलें और तर्क पेश किए। अब बहस पूरी होने के बाद दोनों के भाग्य और सभी की निगाहेँ कोर्ट के फेंसले पर आकर टिक गई हैं।