North India के सुप्रसिद्ध Robotic Joint Replacement and Endoscopic सर्जन Orthonova Hospital के डॉक्टर हरप्रीत सिंह के साथ मुलाकात की। डॉ. हरप्रीत सिंह के ऑपरेशन Success Rates से प्रभावित होकर जर्मनी के डॉक्टर Alios Franz सर्जिकल Procedures देखने आर्थोनोवा हॉस्पिटल पहुंचे। डॉ. Alioz Franz ने डॉ. हरप्रीत और Alioz Franz की लंबी बातचीत हुई और फिर आर्थो सर्जरी को लेकर कई जानकारियां शेयर की। Dr Alios Franz जोकि हॉस्पिटल ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जरी एंड स्पोर्ट्स मेडिसिन St Marienkrankenhaus; Soegen सीनियर कंस्लटेंट यूरोपीय हॉस्पिटलाइजेशन केंद्र और मिनिमल इनवेसिव ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जन है। उल्लेखनीय है कि डॉ. हरप्रीत सिंह Robotic ज्वाइंट रिप्लेसमेंट और Endoscopic Spine सर्जरी क्षेत्र में संपूर्ण विश्व में एक आदर्श है और उनकी उपलब्धियां संपूर्ण विश्व के सर्जनों को बहुत प्रभावित करती है।