जय हिन्द न्यूज़ / जालंधर
राज्य की विभिन्न अदालतों में अलॉटियों से केस हार चुकी पंजाब की विकास एजेंसी जालंधर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट का दफ़्तर कल नीलाम हो जाएगा। करोड़ो की देनदारी सिर पर और खजाना खाली होने के कारण अदायगी अब नीलामी के जरिए की जाएगी। जानकारी मिली है कि कल शुक्रवार को सुबह 10 बजे सरकारी नीलामी कर्ता एडवोकेट सोनल नंदा इस नीलामी प्रक्रिया को पूरा करेगी। इस नीलामी को लेकर ख़रीदारों में काफी उत्साह पाया जा रहा है क्योंकि यह दफ़्तर वाली ईमारत ऑन रोड और पूरी मौके की है जिस पर कुछ करोड़ खर्च करके रातों रात इक दा लाख बनाया जा सकता है। अब देखना शेष होगा कि कल सुबह तक नीलामी को लेकर सरकार की तरफ से क्या रुख अपनाया जाता है।