जय हिन्द न्यूज रिपोर्ट/जालंधर
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो की फ्लाइग स्क्वाड टीम ने आज जालंधर नगर निगम के एटीपी समेत 3 लोगों को शिकायत करके रिश्वतखोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया। बड़ी बात यह कि गिरफ्तार होने वालों में एटीपी रवि पंकज शर्मा के साथ एक आरोपी अरविंद शर्मा जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुआ जबकि एक अन्य कुणाल कोहली कट्टरवादी हिन्दू नेता शामिल है।
तीनों पर आरोप बताया गया है कि एक शिकायत के जरिए रिसोर्ट मालिक से ब्लैकमेलिंग की गई और रकम डिमांड करने के बाद विजिलैंस ने ट्रैप लगाकर तीनों को होटल लिओ के बाहर से काबू कर लिया। ट्रैप के दौरान तीनों के साथ जमकर हाथापाई भी हुई जिसके बाद तीनों को विजिलैंस टीम पहले बाथ कैसल रिसोर्ट ले जाया गया और फिर बाद में मोहाली ले गए।
विजिलैंस डीएसपी अजय के मुताबिक तीनों ने 10 लाख रुपए की मांग की थी, दो लाख रुपए ले चुके थे और शेष 8 लाख रुपए रकम लेने आए थे जिनको ट्रैप लगाकर काबू कर लिया गया। तीनों के खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 7 और साजिश की धारा 120-बी आईपीसी के तहत केस दर्ज किया गया है।
बताया कि तीनों ने मिल कर एक शिकायत को आधार बनाकर पहले रिसोर्ट संचालक नरिंदर बाठ से डिमांड की जिसमें नगर निगम का एटीपी रवि पंकज शर्मा भी शामिल था। बताया कि जांच मुताबिक तीनों की डील हुई थी कि रिश्वत की रकम देने के बाद शिकायत से जुड़े सभी सरकारी अफसर सेट कर लिए जाएंगे और कोई कार्रवाई नहीं होगी।
लाइव कवरेज के मुताबिक घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे के बाद की रही होगी कि होटल लियो के बाहर एकाएक कार सवार दो पक्ष आपस में भिड़ते दिखाई दिए। स्पष्ट हुआ कि भिड़ंत भाजपा नेता अरविंद शर्मा, हिन्दु नेता कुणाल कोहली, नगर निगम के एटीपी रवि पंकज शर्मा तथा एक अन्य युवक को घेरा डाल रखा था जिनके साथ हाथापाई हो रही थी।
वहीं, दूसरे पक्ष में बाठ कैसल रिसोर्ट का मैनेजर राजीव तथा मालिक नरिंदर सिंह थे जिनके साथ आए लोग तीनों के साथ हाथापाई कर रहे थे। मैनेजर ने अरविंद को मजबूती से जकड़ रखा था। करीब पांच मिनट बाद ही डीएसपी अजय के नेतृत्व में विजिलैंस ब्यूरो की टीम मौके पर पहुंची और तीनों को हिरासत में लेकर चल पड़े।
टीम का पीछा किया तो देखा कि विजिलैंस ट्रैप टीम तीनों को सीधे परागपुर स्थित बाठ कैसल लेकर पहुंचे और पीछे के दरवाजे से तीनों को अंदर ले जाया गया। देररात करीब 3 बजे के बाद तीनों को रिसोर्ट के फ्रंट गेट से सरकारी वाहनों में लेकर विजिलैंस टीम मोहाली के लिए रवाना हुए। जाते समय सभी के कपड़े फटे हुए दिखाई दिए।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान तीनों को वहां रिसोर्ट के अंदर काफी पीटा भी गया जिससे उनके कपड़े भी फट गए। हालांकि एक हरमीत नामक व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ करके छोड़ दिया गया। बहरहाल, विजिलैंस ब्यूरो की कार्रवाई को लेकर मिली-जुली प्रक्रिया सामने आई है।
बता दे कि एटीपी रवि पंकज शर्मा से कुछ दिन पहले ही काम वापिस भी लिया गया था जबकि तीनों में से अरविंद शर्मा जो कि हाल ही में भाजपा में शामिल हुए थे, से सत्तापक्ष नेता खिलाफत करने के कारण नाखुश थे। वहीं, कोहली हिन्दु कट्टरवादी नेता होने के कारण कई बार अफसरों के निशाने पर रहे हैं। अब देखना शेष होगा कि इस मामले के पीछे की कहानी क्या सामने आती है।