Latest News

*गंभीर आरोप जालंधर के "JALANDHAR HEART CENTRE" के डा. अमित जैन पर, फर्जी डॉक्टर संजीव के हवाले किया था मरीज़ को, मौत के बाद पड़ताल में हुआ खुलासा, पीड़ित परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उठाया मुद्दा*

By RAJESH KAPIL, EDITOR

Published on 13 Sep, 2022 05:42 PM.

            जय हिन्द न्यूज/जालंधर

 

फीस लेकर मरीज़ को फर्जी डाक्टर के हवाले करने और सही इलाज न होने से मरीज़ की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। यह आरोप यहां के "JALANDHAR HEART CENTRE" के डा. अमित जैन पर लगा है।

 

 

आरोप भी यह है कि डाक्टर संजीव कुमार की डिग्री फर्जी है जिस के आपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई। यह आरोप आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान गुरजैपाल नगर के निवासी जसमेर सिंह ने लगाए और सारे मामले का विस्तार खुलासा किया।

 

 

जसमेर सिंह निवासी गुरजैपाल नगर (जालंधर) ने बताया कि माता जोगिंदर कौर को उन्होंने जालंधर हार्ट सेंटर (डा. अमित जैन) के पास 16 अप्रैल 2022 को एडमिट करवाया था, जहां उनका निधन हो गया। निधन के बाद उन्हें पता चला कि डॉक्टर की लापरवाही से उनकी माता जी का निधन हुआ है क्योंकि आईसीयू में जिस डा. संजीव कुमार की ड्यूटी थी वे तो इस योग्य भी नहीं है कि आईसीयू में ड्यूटी दे सकें।


आरटीआई के माध्यम से उन्हें पता चला कि डा. संजीव कुमार की डिग्री भी फर्जी है। उन्होंने कहा कि डा. अमित जैन ने इस बात को छिपाया और फर्जी डिग्री वाले संजीव को अपने यहां रखा। इनकी लापरवाही से उनकी माता का निधन हो गया। जसमेर सिंह ने कहा कि सिविल सर्जन आफिस में भी उन्होंने शिकायत की और अब उनका केस अमृतसर मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया जोकि गलत है।

 

 

 

उन्होंने कहा कि उनकी मांग है कि ऐसे डाक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और मरीज की जान न जाए। इस संबंध में दोनों डॉक्टरों से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। अगर वे अपना पक्ष रखना चाहें तो उनका पक्ष भी प्रमुखता से प्रकाशित होगा।

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663