Latest News

जालंधर में विज्ञापन घोटाला: IBT- IELTS Institute ने पूरे शहर में लगाए हजारों अवैध होर्डिंग्स और बोर्ड, हर महीने लाखों रुपए की टैक्स चोरी, FIR दर्ज करने की मांग

By RAJESH KAPIL

Published on 17 Mar, 2022 07:38 PM.

 

               जय हिन्द न्यूज/जालंधर 

नगर निगम के विज्ञापन घोटाले की फिर से गूंज शुरु हो गई है। विज्ञापन एडहाक कमेटी की चेयरपर्सन नीरजा जैन ने फिर से मामले की जांच की मांग की है। जिससे एक बार फिर से करोड़ों रुपए का विज्ञापन घोटाला खुल रहा है। सरकार बदलने के बाद भगवंत मान वाली सरकार विज्ञापन घोटाले पर बड़ा एक्शन ले सकती है। इस घोटाले में IBT- IELTS Institute का नाम जुड़ रहा है, क्योंकि पूरे शहर में बिना इजाजत के हजारों होर्डिंग्स बोर्ड और बैनर IBT- IELTS Institute ने लगाए हैं।

भाजपा पार्षद वरेश मिंटू समेत आधे से ज्यादा पार्षदों का सीधा आरोप है कि इसमें अफसरों की मिलीभगत है और नगर निगम को करोड़ों रुपये का चूना लगाया गया है। मिंटू ने माडल टाउन जोन में लगे यूनीपोल की कुछ लोकेशन भी जारी की थी, जिसमें नियमों को तोड़ कर चौक और जंक्शन पर यूनीपोल लगाए गए थे।

चौराहों में यूनीपोल नहीं लग सकते
जो लोकेशन नगर निगम ने तय की थी उसकी बजाय ठेकेदार ने अपनी मर्जी की लोकेशन पर यूनीपोल लगा दिए हैं। पार्षदों का आरोप है कि इसी ठेकेदार ने दो साल पहले भी गड़बड़ी की थी, लेकिन निगम अफसरों ने करोड़ों रुपये के घोटाले को दो लाख रुपये का जुर्माना लगा कर दबा दिया था।

चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर ही यूनीपोल लग सकता है
पार्षदों के अनुसार चौराहे से 100 मीटर की दूरी पर ही यूनीपोल लग सकता है। दूसरा जरूरी नियम यह है कि दो यूनीपोल में कम से कम 200 फुट की दूरी होनी चाहिए। ठेकेदार ने इन नियमों को तोड़ा है। निगम की तय लोकेशन बदल कर चौराहों में यूनीपोल लगाए गए हैं, साथ ही एक साथ एक से जयादा यूनीपोल लगा दिए गए हैं। इससे आने जानों वालों को ध्यान भंग होने से एक्सीडेंट होने का खतरा बढ़ गया है।

विज्ञापन एडहॉक कमेटी की चेयरपर्सन नीरजा जैन ने मॉडल टाउन में विज्ञापन साइटों का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने अनियमितता पकड़ी कि तय संख्या से ज्यादा यूनीपोल लगे हैं और उनका साइज भी बड़ा है। उन्होंने इसमें करीब 4 करोड़ के घोटाले की आशंका जताई थी।

तब ज्वाईंट कमिशनर रहे हरचरण सिंह की मौजूदगी में शहर में लगाए गए यूनीपोल का मौका दिखाया था जिसमें बस स्टैंड, पिमस, माडल टाउन मार्किट, गीता मंदिर, अर्बन एस्टेट, पीएपी चौंक, बीएसएफ चौक सहित ज्यादातर जगहों पर लगे यूनिपोल एडर्वटाईजमैंट बाईलाज की उलंघना करके लगाए पाए गए। मगर बार बार शिकायतों के बावजूद विज्ञापन शाखा की ओर से ठेकेदार के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की जा रही थी।


मेयर और कौंसलर बेबस हैं
एग्रीमैंट की शर्त नंबर 15,23,25,28,30,31 और 48 का ठेकेदार ने पूरी तरह से उलंघन कर अपनी फर्म को फायदा पहुंचाकर निगम के साथ धौखा किया है। इसी तरह ज्यादातर यूनिपोल चौराहों के कार्नर प्वाईंट्स पर लगाए गए और कई चौराहों में 6 यूनिपोल लगाए गए जोकि बाईलाज का उलंघन है। इनमें से कई यूनिपोल का साईज तयशुदा साईज से अधिक है।

बाईलाज अनुसार यूनिपोल की आपसी दूरी 90 फुट होनी जरुरी है। इसी तरह बोर्ड के फ्रेम के बीच आपसी दूसरी 225 फुट होनी चाहिए। निगम द्वारा अलाट किए गए यूनिपोल का साईज 20 फुट बाई 10 फुट है। मगर ठेकेदार द्वारा मौके पर ज्यादातर यूनिपोल पर 2 फुट का फ्रेम लगाकर साईज को बड़ा कर दिया गया है। जिसकी मंजूरी नहीं है।

 


IBT- IELTS Institute के बोर्ड से भरा पड़ा शहर
IBT- IELTS Institute के संचालकों की हिम्मत तो देखो, पूरे शहर को अवैध होर्डिंग्स और बोर्डों से पाट दिया है। हर गली और चौराहों से लेकर कई सड़क ऐसी नहीं बची है, जहां IBT- IELTS Institute के बोर्ड और होर्डिंग्स नहीं लगे हुए। हर बिजली के खंभे पर IBT- IELTS Institute के बोर्ड लगे हैं। यहां तक कि कई सड़कों पर हर 50 मीटर पर बोर्ड लगाए गए हैं। हर महीने लाखों रुपए की चोरी तो IBT- IELTS Institute कर रहा है।

उधर, IBT- IELTS Institute के प्रदीप सिंह कहते हैं कि एजैंसी को लाखों रुपए महीने देकर बोर्ड लगाए हैं, लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि यह रकम नगर निगम के खजाने में जमा ही नहीं हो रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि लाखों रुपए की यह रकम कौन अफसर खा रहा है। विज्ञापन कमेटी की नीरजा जैन कहती हैं कि इसकी जांच होगी, सभी पर FIR दर्ज होगी।

पंजाब में भ्रष्टाचारियों की खैर नहीं : भगवंत मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि भगत सिंह की शहादत के दिन हम भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे। वह मेरा व्यक्तिगत व्हाट्सएप नंबर होगा। अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो उसकी वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग मुझे भेजें। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिससे जालंधर के विज्ञापन घोटाले पर बड़ी कार्रवाई की उम्मीद पार्षदों की जगी है।

Reader Reviews

Please take a moment to review your experience with us. Your feedback not only help us, it helps other potential readers.


Before you post a review, please login first. Login
Related News
ताज़ा खबर
e-Paper

Readership: 295663