जय हिंद न्यूज़/जालंधर
जालंधर में जारी अवैध निर्माण और कालोनियों के विस्तार को "JNN" तेज़ी से एक्सपोज कर रहा है औऱ सेटिंग की गोली खाकर गहरी नींद सोए मेयर जगदीश राजा और कमिश्नर करुणेश शर्मा को जगा रहा है। अब खुद की गर्दन नपती देख निगम की टीम ने सुबह अवैध कालोनियों पर धावा बोल दिया और 2 बड़ी अवैध कॉलोनियों को तहस नहस कर दिया।
नगर निगम अधिकारी के मुताबिक बुधवार सुबह वेल्ट हलके के काला सिंघा रोड, बूटा पिंड व सिद्धार्थ नगर में बन रही अवैध कालोनियों पर नगर निगम की डिच चली। बताया कि सुबह 5 बजे ही एक्शन लिया गया। आपको बता दें कि "JNN" ने कुछ दिन पहले काला संघिया रोड और बूटा पिंड में बन रही अवैध कालोनियों को RTI से एक्सपोज किया था।
निगम अधिकारी ने बताया कि सिद्धार्थ नगर में बन रहीं अवैध कोलोनी भी निगम की टीम ने ढहा दी है। यहां सड़कों और सीवरेज को डिच ने उखाड़ फेंका है। बताया कि शिकायत मिली है कि डोली पैलेस काला सिंघा रोड पर अवैध तरीके से 5 दुकानें बन रही हैं। इस पर भी जल्द कार्रवाई की जाएगी।
रतन फर्नीचर पर जारी है मेहरबानी जारी
नगर निगम जालंधर के हाउस की बैठक में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरे मेयर जगदीश राजा के घर के पास ही भ्रष्टाचार चल रहा है। मेयर जगदीश राजा के घर चंद कदम दूर पुरानी जेल के पास लाखों रुपए का करप्शन हो रहा है। जिस रतन फर्नीचर की कामर्शियल बिल्डिंग को नाजायज बताकर बिल्डिंग ब्रांच ने कुछ महीने सील की थी, वहां अब तीन मंजिला शापिंग माल्स तैयार हो रहा है। सबसे बड़ी हैरानी वाली बात तो यह है कि यहां कामर्शियल नक्शा पास ही नहीं हो सकता। आपको बता दे कि रतन फर्नीचर के मालिक इतने शातिर हैं कि उन्होंने अवैध निर्माण को छुपाने के लिए सामने बड़ा रतन बोर्ड लगा दिया है, और अंदर अवैध रूप से कंस्ट्रक्शन चल रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि इलाके के इंस्पैक्टर से लेकर बड़े अफसरों को यह पता है, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
नार्थ हल्के में भी शातिर बना रहे "इक दा लख"
इसी प्रकार दोमोरिया पुल के आगे भी तीन मंजिला अवैध निर्माणमेयर के घर के पास अवैध रूप से बन रही इमारत के अलावा नार्थ हलके के विधायक बावा हैनरी के दफ्तर से थोड़ी देर आगे दोमोरिया पुल के पास किशनपुरा रोड पर अवैध रूप से तीन मंजिला कामर्शियल निर्माण जारी है। इसकी शिकायत पीछे पड़ते मोहल्ले के लोगों ने की थी, लेकिन इंस्पैक्टर ने मौका जांच कर रिपोर्ट पी गया। यहां भी अवैध निर्माण जारी है।
कैंट हल्के में भी टैक्स चोर कूट रहे "
चांदी"नगर निगम जालंधर के खजाने पर निगम के कुछ अधिकारी और कौंसलर ही डाका डाल रहे हैं। जो पैसा नगर निगम के खजाने में फीस के रूप में जमा होना था, वह पैसा रिश्वत के नाम पर अधिकारियों और कुछ कौंसलरों के जेब में जा रहा है। हैरानी की बात तो यह है कि मेयर जगदीश राजा भी इस गठजोड़ को तोड़ नहीं पा रहे हैं। जिससे शहर में अवैध निर्माणों की बाढ़ आ गई है। बस स्टैंड के पास डिफेंस कालोनी की मोड पर एक अकाली नेता ने अवैध रूप से कामर्शियल माल बना लिया, लेकिन इस पर निगम अफसरों की मेहरबानी जारी है।